पिछला नवीनीकरण :  Mar, 21, 2024 | 05:26 PM                     ☛ अंग्रेज़ी



    Twitter Email

मेरठ वालों के लिए खुशखबरी, मैक्स अस्पताल पटपड़गंज ने शुरू की गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ओपीडी

मैक्स अस्पताल पटपड़गंज लगातार मरीजों के हित में नए-नए कदम उठाता है और मेरठ में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल की ओपीडी लॉन्च करना भी उसी का एक हिस्सा है. यहां डॉक्टर से परामर्श के बाद मरीज बेस्ट इलाज पा सकेंगे और इसके लिए उन्हें अपने शहर से बाहर भी नहीं जाना पड़ेगा. इस ओपीडी से सिर्फ मेरठ ही नहीं, बल्कि आसपास के इलाके के मरीजों को भी लाभ मिलेगा, जिन्हें इलाज के लिए दिल्ली-नोएडा की दौड़ लगानी पड़ती थी. मेरठ में ओपीडी लॉन्च करते वक्त एक्सपर्ट डॉक्टर्स ने ये भी बताया कि रोग का सही वक्त पर पता लग जाने और फिर उसके बेहतर ट्रीटमेंट से बीमारी होने व मृत्यु का खतरा कम हो जाता है ❱❱और पढ़ें
☞   Jan,17,2023 03:07:55 PM

मुंह के कैंसर को लेकर विशेषज्ञों ने किया सत्र का आयोजन , मुंह के कैंसर मामले में यूपी अव्वल 

बुलंदशहर - देशभर में कैंसर के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है, जिसमें मुंह का कैंसर भी एक है. इलाज के अभाव में इससे लाखों लोग अकाल मौत के मुंह में समा रहे हैं. जिसको लेकर मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर वैशाली ने एक सत्र का आयोजन किया. जिसमें उनके द्वारा मुंह के कैंसर को लेकर किए गए सफल इलाज को लेकर अवगत कराया गया. ❱❱और पढ़ें
☞   Dec,19,2022 01:51:07 PM
❱❱अभी अभी..