विद्यामंदिर क्लासेज़ ने जारी की VINit टेस्ट की तारीख, छात्रों को मिलेंगे स्कॉलरशिप पाने के सुनहरे मौके - 18, 24 और 25 दिसंबर को कराया जाएगा ये टेस्ट
मेधावी छात्रों को आर्थिक रिवॉर्ड देने के मकसद से देश के अग्रणी कोचिंग संस्थानों में शुमार विद्यामंदिर क्लासेस (वीएमसी) हर साल इंटरनेशनल इंसेंटिव टेस्ट (VINit) कराता है. इस साल के टेस्ट की तारीखों का ऐलान भी कर दिया गया है. ये टेस्ट दिसंबर में कराए जाएंगे. 18, 24 और 25 दिसंबर को टेस्ट आयोजित होगा. वीएमसी क्लासेज देश के उन बेहतरीन सेटर्स में से है जहां जेईई, नीट, बोर्ड, एनटीएसई और ओलंपियाड जैसे क्षेत्रों के लिए कोचिंग कराई जाती है. यहां के छात्र हर साल कामयाबी की गाथा लिख रहे हैं.
अधिक पढ़ें →
Dec,15,2022 04:07:48 PM