Sampreshan News| Home Page

पिछला नवीनीकरण :  Mar, 21, 2024 | 05:26 PM                     ☛ अंग्रेज़ी



    Twitter Email

रिलायंस जियो के शुद्ध लाभ में आया 62.5 फीसदी उछाल

सब केटगॉरी : बिज़नेस  Jan,18,2020 07:10:05 PM
| Twitter | | |

रिलायंस जियो के शुद्ध लाभ में आया 62.5 फीसदी उछाल

देश की सबसे नई दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 62.5 फीसदी उछलकर 1,350 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के बयान के अनुसार उसकी दूरसंचार इकाई जियो को इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 831 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में जियो की परिचालन आय 28.3 फीसदी बढ़कर 13,968 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2018-19 की इसी तिमाही में 10,884 करोड़ रुपये थी.

आरआईएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने एक बयान में कहा कि जियो की बेमिसाल वृद्धि जारी है. मोबाइल कनेक्टिविटी सेवाओं के ग्राहकों का उत्साह बेजोड़ है.

जियो अपनी वायरलाइन बुनियादी ढांचा, मनोरंजन और एफटीटीएक्स (फाइबर टूर द एक्स-आप्टिकल फाइबर आधारित विभिन्न सेवाएं) सेवाओं के साथ बाजार को फिर से परिभाषित करने को प्रतिबद्ध है.

रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या 31 दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही में 32.1 फीसदी बढ़कर 37 करोड़ पहुंच गई है.

Sampreshan|photo gallery
❱❱फोटो गैलरी