Sampreshan News| Home Page

पिछला नवीनीकरण :  Mar, 21, 2024 | 05:26 PM                     ☛ अंग्रेज़ी



    Twitter Email

CFI की पहली बैठक जो आज जमुई स्थित द्वारिका भवन मैं आयोजित की गई|

सब केटगॉरी : शिक्षा  Aug,19,2021 12:16:36 PM
| Twitter | | |

CFI  की पहली बैठक जो आज जमुई स्थित द्वारिका भवन मैं आयोजित की गई|


CFI  की पहली बैठक जो आज जमुई स्थित द्वारिका भवन मैं आयोजित की गई जिसमे CFI के नेशनल ज्वाइंट सेक्रेटरी श्री प्रथितेश्वर झा , झारखंड जॉइंट सेक्रेटरी श्री विकास तिवारी। 

इस बैठक में झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार सिंह, तथा बिहार प्रदेश के ज्वाइंट सेक्रेट्री श्री रंजीत सर तथा मनोज सर गिरिडीह डिस्ट्रिक्ट कमेटी गेट विकास तिवारी ने बताया कि सीएफआई शिक्षकों के बीच संजीवनी बूटी देने का काम कर रही है वह हर परेशानी में शिक्षकों के साथ खड़ा हो चाहे वह परेशानी पर्सनल ही क्यों ना हो।

सीएफआई की कार्यप्रणाली जिसकी विस्तृत जानकारी नेशनल ज्वाइंट सेक्रेटरी श्री प्रतिश्वर झा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह  ने दी।।

1. सभी शिक्षकों के लिए निशुल्क मेंबरशिप है

2. सभी कोचिंग संस्थान के लिए कोचिंग संस्थान के नाम से अपना एप्लीकेशन देगा।

3. कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया सभी शिक्षकों को हेल्थ कार्ड भी देगा

4. कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया सभी शिक्षकों के लिए इंश्योरेंस भी देगा।

5. समय-समय पर सभी शिक्षकों को निशुल्क  ट्रेनिंग भी देगा।

6. सीएफआई से वैसे कोई भी शिक्षक जुड़ सकते हैं जो किसी ना किसी प्रकार से शिक्षा दे रहे हैं प्राइवेट शिक्षक कोचिंग संस्थान चलाने वाले शिक्षक होम ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक संगीत के शिक्षक डांस एकेडमी के शिक्षक जोड़ों और कराटे शिक्षक क्रिकेट एकेडमी के शिक्षक इत्यादि सभी लोग जुड़ सकते हैं।

7. शिक्षकों के लिए ईएमआई सुविधा भी देगा।

8. अगर कोई बच्चा किसी संस्थान में जाकर एडमिशन लेता है और वहां फीस एक बार में जमा नहीं कर पाता है तो उस स्थिति में कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया उनकी सारी फीस को जमा करवाएगा और बच्चे से महीने महीने की आसान किस्तों में फीस की वापसी लेगा। मतलब  ईएमआई सुविधा बच्चों के लिए भी।


श्री मनोज कुमार  प्राइवेट शिक्षकों और कोचिंग संचालकों को CFI के बारे में विस्तृत जानकारी दिए और  बताया कि CFI हर सुख दुःख में आपसबों के साथ हैं जो निःस्वार्थ भाव से प्राइवेट शिक्षकों और कोचिंग संचालकों के हित मे कार्य कर रही हैं। उन्होंने सभी शिक्षकों से आग्रह किया कि आप CFI से जुड़े और CFI से जुड़कर अपने आपको और CFI संगठन को मजबूत करें। 

आज जमुई के 89 शिक्षकों ने सीएफआई की सदस्यता ग्रहण की।इस मौके पर सैकड़ों शिक्षक उपस्थित हुए और कोचिंग फेडरेशन  ऑफ इंडिया की कार्यप्रणाली के बारे में जाना। और सभी शिक्षकों ने इसकी सराहना की। 

उक्त कार्यक्रम का सफल मंच संचालन शैलेश कुमार के द्वारा किया गया साथ में  टिंकू जी ने भी सहयोगी की भूमिका निभाई जमुई में कार्यक्रम का संचालन करवाने के लिए झा सर के द्वारा शैलेश सर , उदय सर, टिंकू सर , निरंजन सर , लड्डू सर को विशेष धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम में प्राइवेट टीचर एवं ट्रेनिंग सेंटर एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय सर के द्वारा एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा उपस्थित तमाम अधिकारों अतिथि गणों का बुके देकर सम्मानित किया गया।

Sampreshan|photo gallery
❱❱फोटो गैलरी