नई दिल्ली: सरकार ने जीएसटी संग्रह का लक्ष्य बदल दिया है. दो महीने में इसे दूसरी बार बदला गया है. फरवरी के लिए इसे बढ़ाकर 1.15 लाख करोड़ रुपये और मार्च के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है. दरअसल, इस वित्त वर्ष के बाकी महीनों में सरकार जीएसटी संग्रह बढ़ाना चाहती है. जीएसटी संग्रह अब तक उम्मीद से कम रहा है. इससे सरकार पर वित्तीय दबाव बन सकता है. यही वजह है कि सरकार इस वित्त वर्ष के बाकी महीनों के लिए संग्रह का लक्ष्य बढ़ाना चाहती है. इस मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेज एंड कस्टम्स (सीबीआईसी) और सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (सीबीडीटी) के सीनियर अधिकारियों की बैठक में जीएसटी संग्रह का लक्ष्य बढ़ाने का फैसला लिया गया.