Sampreshan News| Home Page

पिछला नवीनीकरण :  Mar, 21, 2024 | 05:26 PM                     ☛ अंग्रेज़ी



    Twitter Email

बीएसएफ के बेड़े में शामिल होंगे एंटी ड्रोन सिस्टम, नई तकनीकि से दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देगी भारतीय सेना

सब केटगॉरी : देश  Jan,24,2020 02:56:06 PM
| Twitter | | |

बीएसएफ के बेड़े में शामिल होंगे एंटी ड्रोन सिस्टम, नई तकनीकि से दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देगी भारतीय सेना

राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को शह देने के लिए नित नए मंसूबे रच रहे पाकिस्तान को नई तकनीक से मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी है। पंजाब की तरह जम्मू-कश्मीर में भी पाक ने ड्रोन की मदद से नापाक हरकत की तो उसे एंटी ड्रोन तकनीक से तुरंत नाकाम बना दिया जाएगा।  सीमा सुरक्षा बल (BSF) के बेड़े को अत्याधुनिक बनाने की मुहिम के तहत खरीदे जा रहे 10 एंटी ड्रोन सिस्टम में से पांच को जम्मू में स्थापित करने की योजना है। एंटी ड्रोन सिस्टम को ड्रोन कैचर भी कहा जाता है। इस तकनीक की सहायता से दो किलोमीटर की दूरी से दुश्मन के ड्रोन का सिग्नल जाम कर उसे गिराया जा सकता है। एंटी ड्रोन सिस्टम महज पांच सेकेंड के अंदर यह कार्रवाई करने की क्षमता रखता है। रडार युक्त यह सिस्टम आसानी से कहीं भी मूव हो सकता है। ड्रोन कम ऊंचाई पर उड़ान भरता है, ऐसे में वायुसेना के बड़े रडार के मुकाबले एंटी ड्रोन सिस्टम का रडार इसे आसानी से पकड़ सकता है।

Sampreshan|photo gallery
❱❱फोटो गैलरी