एलएंडटी के बोर्ड ने एलएंडटी हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग के विलय को मंजूरी दी
सब केटगॉरी : बिज़नेस
Jul,29,2021 12:33:13 PM
लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने सूचित किया है कि कंपनी के बोर्ड ने कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई एलएंडटी हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग लिमिटेड को मूल फर्म के साथ समामेलन को मंजूरी दे दी है। सोमवार को हुई निदेशक मंडल की बैठक में इसे मंजूरी दी गई। विलय आवश्यक वैधानिक और नियामक अनुमोदन के अधीन है।