Sampreshan News| Home Page

पिछला नवीनीकरण :  Mar, 21, 2024 | 05:26 PM                     ☛ अंग्रेज़ी



    Twitter Email

कहीं फ्लैट फीट सिंड्रोम के शिकार हो नहीं

सब केटगॉरी : स्वास्थ्य  Jan,22,2020 03:32:30 PM
| Twitter | | |

�कहीं फ्लैट फीट सिंड्रोम के शिकार हो नहीं

डॉ. प्रदीप मुनोट , आर्थोपेडिक सर्जन एंड पोडियाट्रिस्ट
सरएचएन रिलायंस  फाउंडेशन हॉस्पिटलमुबंई

फ्लिप-फ्लॉप को आरामदायक फुटवेयर माना जाता है। दिनभर बंद जूते या सेंडल पहनने के बाद फ्लिप-फ्लॉप पहनना काफी सुखद लझ्ता है। लेकिन क्यां आप जानते हैं कि आप अपने पैरों के लिये सही फ्लिप-फ्लॉप चुन रहे हैं। अगर नहींतब आप अपने पैरों को हमेशा के लिये नुकसान पहुंचा रहे हैं। गलत फ्लिप-फ्लॉप के चयन से आप फ्लैट फीट सिंड्रोम के शिकार हो सकते हैं। इसलिये जरूरी है कि फ्लिप-फ्लॉप का चयन सावधानी से किया जाये।  
गलत फ्लिप-फ्लॉप चुनने के खतरे
गलत फ्लिप-फ्लॉप का चयन करने से आपके पंजों को नुकसान पहुंच सकता हैक्योंकि इससे मांसपेशियों और लिगामेंट्स पर दबाव पड़ता है और उनमें खिंचाव आ सकता है। इनसे और भी कईं नुकसान हो सकते हैं।
एडिय़ों और टखनों में दर्द    
गलत फ्लिप-फ्लॉप पहनने से लंबे समय तक पैरों को पर्याप्तत सर्पोट नहीं मिल पाताजिससे लिगामेंट्स में खिंचाव आ सकता है। यह एडिय़ों और टखनों में दर्द का सबसे प्रमुख कारण है। चिकित्सकीय भाषा में इस स्थिति को ‘प्लांनटर फासिटिस’ कहते हैं। अगर समय के साथ यह समस्या गंंभीर हो जाये तब उपचार की आवश्यकता पड़ती है। सही फिटिंग वाली फ्लिप-फ्लॉप ना पहनने से आपके पैरों को पूरा सहारा नहीं मिल पाता उससे टखना एक ओर धूम सकता है। इससे लिगामेंट्स टूटने का खतरा होता है या टखनों की मांसपेशियों में खिंचाव आ सकता है।
हैमरटोज      
अगर आपकी फ्लिप-फ्लॉप आपके पैरों को पूरा सहारा नहीं दे रही हों और चलते समय आपको इन पर ग्रिप बनाने के लिये अपनी पैर की उंगलियों को खींचना पड़े तो इससे आपके पंजों की मांसपेशियों पर अत्यधिक दबाव आ जाएगाा। कईं लोगों में यह प्रभाव इतना गंभीर होता है कि इससे हैमरटोज की समस्या  हो सकती हैपैरों की एक विकृति जहां दूसरीतीसरी या चौथी उंगली जोड़ की ओर से मुड़ जाती है और हैमर या हथौड़े के समान दिखने लगती है।
कमर और कूल्हों में दर्द      
गलत साइज की फ्लिप-फ्लॉप पहनने से घुटनोंकुल्हों या कमर में दर्द हो सकता है। इससे लिगामेंट्स पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। घुटनों और कमर के निचले हिस्से की मांसपेशियों पर भी दबाव पड़ता है।  
कैसे चुनें सही फ्लिप-फ्लॉप
सही फ्लिप-फ्लॉप को चुनते समय इन बातों का ध्याऩ रखें।
अपनी जरूरत को समझें
फ्लिप-फ्लॉप का चयन करते समय अपनी जरूरतों को समझें कि इन्हें न आप घर में पहनना चाहते हैं या हल्की फुल्की आउटडोर गतिविधियों के लियेऐेसी फिलिप-फ्लॉप का चयन करें जो आपकी जरूरत पर खरी उतरे। अगर आपको इसका उपयोग थोड़े समय के लिये करना है तो मुलायम फ्लिप-फ्लॉप का चयन करें। अगर आपको इसे पहनकर बहुत अधिक चलना है तो ऐसी पहने जो मजबूत हो और आपके पैरों को उपयुक्तसहारा दे।
सोल को जांचे      
फुटवेयर को ‘फुटबेड’ कहा जाता है इसलिये फुटवेयर का सोल किस मटेरियल का है वह सबसे अधिक महत्वहपूर्ण है. प्लास्टिक फोम का सोल पैरों के तलवा को उपयुक्तसहारा नहीं दे पाता है। इसके अतिरिक्तकुछ समय पहनने के पश्चात् यह लगतार दबकर पतला हो जाता है और आसानी से फट जाता है। इथीलीन और विनाइलसिटेट के को-पॉलीमर इवी, (इथीलीन विनाइल,सिटेट) का सोल सबसे बेहतर माना जाता है। यह मुलायम और लचीला होता है तथा पैरों को उचित सहारा देता है।
सोल का डिजाइन भी है महत्वपूर्ण  
जब आराम और सही फिटिंग की बात आती है सही सोल के चयन के साथ सोल की डिजाइन भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। कुछ अच्छे सोल नीचे से चिकने होते हैं जिससे गीली सतह पर फि सलने और गिरने का खतरा होता है। ऐसे सोल वाले फ्लिप-फ्लॉप खरीदें जिसकी नीचे की ओर ग्रिप डिजाइन होयह सतह के साथ थोड़ा घर्षण उपलब्ध कराती है और इससे फि सलने का खतरा भी कम होता है।  
स्ट्रैैप्स  को जांचे
पैरों को अच्छा सहारा और आराम देने के लियेऐसे फ्लिप-फ्लॉप का चयन करें जिसके स्ट्रैप्स मोटे हों। इस बात का भी ध्यान रखें कि स्ट्रैप्स आपके पैर में फि ट आए और अंदर की ओर मुलायम हों ताकि इससे आपके पैरों की त्वचा को नुकसान न पहुंचे। पतले स्ट्रैप्स के फ्लिप-फ्लॉप न पहनें क्योंकि अधिक देर पहनने पर ये पैर में गड़ जाते हैं।  
सही हील चुनें      
जरूरी नहीं है कि आप पारंपरिक फ्लैट हील वाली फ्लिप-फ्लॉप का ही चयन करें। आप मध्यम और ऊंची एड़ी का चयन भी कर सकते हैं। हील का चयन करते समय कम्फ र्ट लेवल के साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि इन्हें पहनकर आपको चलने में कोई दिक्कत न हो।
कैसे खरीदें
फ्लिप-फ्लॉप खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखें
क्या करें
अच्छी गुवत्ता वाले मुलायम चमड़े की फ्लिप-फ्लॉप खरीदें। चमड़े से फफोले होने और त्वचा पर जलन होने की आशंका कम होती है।
फ्लिप-फ्लॉप खरीदते समय इस बात का ध्याान रखें कि उसके स्ट्रैप्स चमड़े या कपड़े के हों। रबर के स्ट्रैप्स  को अपना दूसरा विकल्प रखें।
इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके पैर फ्लिप-फ्लॉप से बाहर न निकलें। जब भी आप इन्हें खरीदें तब खड़े होकर देख लें कि आपके पैरों के चारों ओर से तला आधा इंच दिखना चाहिए।
फ्लिप-फ्लॉप को दोनों कोनों की ओर से मोडक़र देखेंयह सुनिश्चित करने के लिये कि यह तले आपके पैरों के कंटूर तलवे की रूपरेखा पर फिट बैठे।
ऐसे फ्लिप-फ्लॉप खरीदें जिसका तला कम से कम आधा इंच और परतों वाला होजिसकी अलग-अलग परत अलग-अलग पदार्थ की बनी हो।
फ्लिप-फ्लॉप के स्ट्रैप न अधिक टाइट हो ना अधिक ढीली।
क्या न करें
लंबे समय तक एक ही फ्लिप-फ्लॉप को न पहनें। अगर फ्लिप-फ्लॉप टूट जाये या घिस जाये जो नई खरीद लें।
अधिक दूर पैदल चलने के लिये फ्लिप-फ्लॉप का उपयोग न करें। मजबूत से मजबूत फ्लिप-फ्लॉप भी अधिक देर तक चलने पर पंजो को झटकों से नहीं बचाती और पैरों को सहारा नहीं देती।
कोई खेल खेलते समय फ्लिप

Sampreshan|photo gallery
❱❱फोटो गैलरी