पिछले कुछ वर्षों में क्लैट के बढ़ते रेजिसट्रेशन से यह स्पष्ट होता है कि लॉ छात्रों के बीच सबसे चर्चित कोर्स बन रहा है। लॉ छात्रों के लिए एक पसंदीदा विकल्प इसलिए है क्योंकि यह पाठ्यक्रम सभी स्ट्रीम्स में न्यूट्रल होता है। दूसरा आकर्षण यह है कि लॉ की डिग्री के साथ समाज में करियर और सम्मान दोनों का ही स्कोप बहुत ज्यादा है।
क्लैट की परीक्षा को क्रैक करने के लिए अच्छी तैयारी की जरूरत होती है इसलिए लोग इसकी तैयारी में दिन.रात एक कर देते हैं। लॉ की पढ़ाई के लिए इच्छुक छात्रों को कुछ जरूरी बातों पर ध्यान देना चाहिए जिससे वो क्लैट के प्रत्येक खंड में अच्छे स्कोर प्राप्त कर सकें। आज हम आपको बता रहे हैं कि क्लैट की तैयारी के वक्त किन बातों का ख्याल रखना चाहिएरू
1 सिलेबस को अच्छी तरह से समझ लें
लड़ाई के मैदान में उतरने से पहले अपने क्षेत्र को अच्छे से जान लेना आव्श्यक है। क्लैट के एग्जाम में क्या.क्या पूछा जा सकता है इसका सुझाव आपको किसी के पास नहीं मिलेगा इसलिए बेहतर है कि आप पिछले कुछ वर्षों के क्लैट के सिलेबस और इसके कट ऑफ पर अपनी आँखें जमाए रखें। यह आपको परीक्षा का पैटर्न समझने में मदद करेगा जिससे आपको तैयारी करने में आसानी होगी।
2 टाइमटेबल बनाएं
सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक आपका टाइम टेबल होता है। आपके लिए इस बात पर ध्यान देना जरूरी है कि आप अपने समय का कैसे इस्तेमाल करने वाले हैं। क्लैट की तैयारी गंभीरता से टाइम मैनेजमेंट की मांग करती है। यदि आप ऐसा करने में सफल होते हैं तो समझ लीजिए कि आपकी तैयारी में कोई रुकावट नहीं आ सकती है।
3 लीगल ऐप्टीट्यूड
छात्र अक्सर दो प्रमुख कारणों से इस सेक्शन में अटक जाते हैं। पहला यह कि उन्हें जो स्कूल में पढ़ाया गया उससे यह बिल्कुल अलग होता है और दूसरा यह कि ये टॉपिक कवर करने के मामले में बहुत ही बड़े होते हैं। हालांकि असल में आप पिछले कुछ सालों के प्रश्नपत्र की सहायता ले सकते हैं। इन प्रश्नपत्रों की मदद से आपको समझ आजाएगा कि परीक्षा में कैसे सवाल पूछे जाते हैं।
4 सामान्य ज्ञानध् करंट अफयर्स
करंट अफेयर्स क्लैट की परीक्षा में महत्तवपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अगर आप अपने सामान्य ज्ञान को मजबूत नहीं करते हैं तो इस सेक्शन को हल करने में आपकी मदद कोई नहीं कर सकता है। एक सर्वश्रेष्ठ तैयार छात्र वह है जो लगातार 5 वर्षों से अखबार पढ़ता आ रहा हो। पिछले एक दशक में दुनिया में जो कुछ भी हुआ हैए उसके बारे में उसे पूरी जानकारी होगी।
5
मॉक टेस्ट
सेल्फ एसेसमेंट किसी भी तैयारी के लिए जरूरी भी होता है और लाभदायक भी। मॉक टेस्ट के जरिए आप यह जान पाएंगे कि आप कहां पर गलती कर रहे हैं। अगर आपसे कुछ छूट रहा होगा तो आप उसके बारे में पढ़ कर उस कमी को पूरा कर सकते हैं। एक अच्छी ऑनलाइन मॉक टेस्ट सीरीज़ देखें और वास्तविक परीक्षा से पहले कम से कम 6 से 8 मॉक पेपर लिखने का लक्ष्य बनाएं।
6 अंग्रेजी का खास ध्यान रखें
रोज एक कॉम्प्रिहेंशन को पढ़ने और बेसिक ग्रामर स्ट्रांग होने के कारण आपको अंग्रेजी सेक्शन में काफी मदद मिलेगी। कई छात्र इस सेक्शन को नजरअंदाज करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि ये इतना सरल होता है कि बिना इसकी प्रेक्टिस के ही इसे आसानी से हल किया जा सकता है। जबकि असल में यह सेक्शन काफी कठिन होता है इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि आप अंग्रेजी भाषा के नियमों से अच्छी तरह वाकिफ हों।