Sampreshan News| Home Page

पिछला नवीनीकरण :  Mar, 21, 2024 | 05:26 PM                     ☛ अंग्रेज़ी



    Twitter Email

जेईई मेन 2020 के आखरी हफ्ते में कैसे करें तैयारी

सब केटगॉरी : शिक्षा  Feb,04,2020 11:26:54 AM
| Twitter | | |

�जेईई मेन 2020 के आखरी हफ्ते में कैसे करें तैयारी

चूंकि, जेईई मेन 2020 की परीक्षा में केवल कुछ ही दिन बाकी हैं, इसलिए यह वक्त छात्रों को अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने और लिखने का अभ्यास करने में लगाना चाहिए। इस दौरान अक्सर छात्र परेशान रहते हैं कि कहीं उनसे कुछ छूट तो नहीं रहा। छात्रों को यह समय रिवीजन और मॉक टेस्ट के अभ्यास के साथ अपनी तैयारी के मूल्यांकन में इस्तेमाल करना चाहिए। क्विक रिवीजन की मदद से छात्र परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर उसे क्रैक करने में सफल हो सकते हैं। हालांकि, दोनों चरणों में से जिस परीक्षा का परिणाम बेहतर होगा उसके आधार पर रैंकिंग की जाएगी।

इस आखरी हफ्ते में तैयारी के कुछ खास टिप्स का पालन कर छात्र परीक्षा में सफल हो सकते हैं:

1.    ऑनलाइन मॉक परीक्षा: दिन में कम से कम एक मॉक टेस्ट हल करने से आप न सिर्फ अपने कमजोर पहलुओं को पहचान सकते हैं बल्कि उनका सुधार भी कर सकते हैं। मॉक टेस्ट आपकी तैयारी का मूल्यांकन करने में सहायक होते हैं। यदि आप मॉक टेस्ट को गंभीरता से लेते हैं और असल परीक्षा की तरह ट्रीट करते हैं तो आपको वास्तविक परीक्षा की गंभीरता, पेपर का पैटर्न व सवालों के कठिनाई का स्तर समझ आता है।

2.    रिवीजन: परीक्षा में सिर्फ एक हफ्ता बाकी रहने के साथ सिलेबस का रिवीजन करना आवश्यक है। इस दौरान कुछ भी नया पढ़ने की कोशिश बिल्कुल न करें। विषय के आधार पर बनाए गए शॉर्ट नोट्स का बार-बार रिवीजन करें। इस प्रकार आप सभी चीजों को परीक्षा तक याद रख सकेंगे और सभी सवालों का जवाब अच्छे से दे सकेंगे। फॉर्मुलों और साइंटिफिक नामों का बार-बार रिवीजन करें।

3.    नए पैटर्न और ट्रेंड का ध्यान रखें: इस साल हर विषय से 30 सावलों की जगह केवल 25 सवाल पूछे जाएंगे, जिसमें 20 एमसीक्यु और 5 न्यूमेरिकल आधारित सवाल होंगे। छात्र गणित में केल्क्युलस और अलजेब्रा, फिजिक्स में इलेक्ट्रोमैग्नेटिज्म और मेकेनिक्स और केमिस्ट्री में फिजिकल और ऑर्गेनिक केमिट्री पर ज्यादा ध्यान दें। जेईई मेन के 5 सालों के पेपरों को हल करें क्योंकि उनमें से कई सवाल आने की संभावनाएं होती है।

4.   टाइम मैनेजमेंटउम्मीदवारों ने अभी तक अपनी तैयारी का मूल्यांकन कर लिया होगा इसलिए यह समय अपनी कमियों पर काम करने और अपनी गलतियों को सुधारने में लगाना चाहिए। जिन सवालों को आप हल नहीं कर पा रहे हैं उनपर वक्त बर्बाद करने के बजाए उनपर ध्यान दें जो आप आसानी से हल कर पा रहे हैं। इसलिए मॉक टेस्ट के अभ्यास के वक्त इस बात पर ध्यान दें कि किस प्रकार के सवाल आप आसानी से हल कर पा रहे हैं। अपनी स्पीड पर काम करें और लिखने का अभ्यास करते रहें।

जेईई मेन 2020 की परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एमटीए) द्वारा 2 चरणों में आयोजित की जाएगी। छात्रों के पास एक या दोनों चरणों में उपस्थित होने का विकल्प है। यदि छात्र किसी कारण से पहले चरण की परीक्षा में उपस्थित नहीं हो पाता है या पहले चरण में अच्छा प्रदर्शन नहीं दे पाता है तो वह दूसरे चरण में उपस्थित हो सकता है। जिस परीक्षा का परिणाम बेहतर होगा उसके आधार पर रैंकिंग की जाएगी। लेकिन आपके लिए यही सलाह है कि पहले चरण में ही अच्छा प्रदर्शन देने की कोशिश करें।

उम्मीदवारों की अच्छी रैंकिंग में सही रणनीति और टाइम मैनेजमेंट एक अहम भूमिका निभाते हैं। इस एक हफ्ते को रिवीजन के लिए ही उपयोग करें, जिसके दौरान अपनी गलतियों को सुधारने, स्पीड बढ़ाने, सही जवाब लिखने और सवालों का सही मतलब समझने पर काम करें। अपने कमजोर क्षेत्रों की पहचान कर, उनपर मजबूत पकड़ बनाने की कोशिश करें। परीक्षा वाले दिन तनाव न लें और पूरे ध्यान से पेपर को हल करें।

5.   खुद को शांत और खुश रखेंपरीक्षा करीब है इसलिए खुद को खुश रखने की कोशिश करें। परीक्षा का तनाव खुद पर हावी न होने दें क्योंकि इससे आपका परफॉर्मेंस प्रभावित हो सकती है। शरीर और मन को स्वस्थ रखने के लिए हर दिन कम से कम 6-8 घंटों की नींद लेना आवश्यक है।

6.   इंटरनेट का इस्तेमाल अपनी परीक्षा के मूल्यांकन के लिए करें।

 

7.   इन बातों का खास ख्याल रखें

·           जिस सवाल का जवाब नहीं पता वहां से शुरुआत बिल्कुल न करें।

·           यदि कोई सेक्सन कठिन है तो उदास न हों। आप दूसरे सेक्सनों में अच्छा कर सकते हैं।

·           यदि कोई सवाल बिल्कुल समझ नहीं आ रहा है तो उसमें अनुमान न लगाएं।

·           यदि पेपर कठिन है तो घबराएं नहीं क्योंकि आपका प्रदर्शन मायने रखता है। अपने दिमाग का इस्तेमाल करें और पेपर को अच्छे से हल करने की कोशिश करें।

 

-       श्री आर एल त्रिखा, निदेशक, फिटजी ग्रुप और पूर्व सीएमडी मेकॉन

 

Sampreshan|photo gallery
❱❱फोटो गैलरी