नई
दिल्ली, जनवरी 2020: जेईई मेन, जेईई एडवांस व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में
सफलता के लिए छात्रों में एप्टीट्यूड व काबिलियत के विकास के उद्देश्य के साथ, फिटजी
2 फरवरी, 2020 को एक प्रवेश परीक्षा आयोजित करने जा रहा है।
ये प्रवेश परीक्षा, वर्तमान में 5वीं, 6ठीं, 8वीं, 9वीं, 10वीं व 11वीं में
पढ़ रहे छात्रों के लिए फिटजी के क्लासरूम / इंटीग्रेटेड स्कूल प्रोग्राम का हिस्सा बनने का एक बहतरीन
अवसर है।
छात्रों की काबिलियत का विकास करने वाले फिटजी के अकैडमिक कल्ट
मेटामोर्फोसिस के साथ, जेईई की तैयारी करना बेहद आसान और तनाव मुक्त हो जाता है।
इस प्रक्रिया में, छात्रों को अपने अंदर के टैलेंट को निखारने का अवसर प्राप्त
होता है, जिसकी मदद से वे एक अच्छी रैंक हासिल करने में सक्षम हो पाते हैं।
परिणामस्वरूप, उम्मीदवार जेईई एडवांस के लिए शांति, आत्मविश्वास व तनाव मुक्त होकर
तैयारी कर सकेंगे।
इसकी मदद से छात्र अपनी अकैडमिक तैयारी अंतिम परीक्षा के तुरंत बाद से शुरू
कर सकेंगे, और फिर मुश्किल लेवल तक पहुंचने के साथ उनके पास सेल्फ स्टडी,
प्रेक्टिस पेपर व अपने संदेह दूर करने लिए काफी वक्त बचेगा। इस प्रकार उन्हें
बेहतर तरीके से तैयारी करने का मौका मिलेगा।
फिटजी के निदेशक, श्री आर एल त्रिखा ने बताया कि, “फिटजी एकमात्र संस्थान है, जो पूरी तरह से छात्रों की सफलता पर केंद्रित
है। हमारे छात्र प्राकृतिक रूप से डेडीकेशन, गंभीरता, पारदर्शिता और सत्य से
प्रभावित होते हैं, जिसके साथ वे जीवन के किसी भी लक्ष्य तक आसानी से पहुंच पाते
हैं। हमारा ट्रेनिंग पैटर्न बहुत अलग व अनोखा है, जिसकी मदद से हम छात्रों की
बुद्धिमता व मूल सोच-विचार का विस्तार करने में सफल रहते हैं। इस पूरी प्रक्रिया
में हम अपने छात्रों के आईक्यु, ईक्यु और एसक्यु का विकास करते हैं।”
टेस्ट के लिए रेजिस्टर करने की अंतिम तिथि शनिवार, 1 फरवरी 2020 है, जिसकी
रेजिस्ट्रेशन फीस 900/- है।
ऑफलाइन मोड में रेजिस्टर करने के लिए छात्र अपने नजदीकी फिटजी सेंटर से
आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन के लिए www.admissiontest.fiitjee.com पर लॉगइन करें।
प्रवेश परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी के लिए www.admissiontest.fiitjee.com पर जाएं।