पुरुषों के शरीर में जल्दी बदलाव नहीं देखने को मिलते हैं, लेकिन जब दिखते
हैं तो वे किसी बड़ी समस्या की ओर इशारा करते हैं। पुरुषों के लिए जरूरी है कि वे
किसी बड़े बदलाव को अनदेखा न करके तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श लें।
आईए जानते हैं कुछ ऐसे ही बदलावों के बारे में, जो पुरुषों में कैंसर का
संकेत हो सकते हैं:
1.
पेशाब में कठिनाई
यदि आपको अचानक तेज पेशाब का अनुभव होता है, रात को
बार-बार पेशाब जाना पड़ता है, पेशाब रुक-रुक कर या धीमी गति से निकलती है, पेशाब
के दौरान जलन आदि जैसी समस्याओं का अनुभव होता है, तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क
कर समस्या की जांच कराएं।
कई बार ये समस्याएं सामान्य हो सकती हैं, लेकिन कई बार
ये सामान्य दिखने वाली समस्याएं प्रोस्टेट कैंसर का संकेत हो सकती हैं, इसलिए
इन्हें अनदेखा करने की गलती बिल्कुल न करें।
2.
पेशाब या मल के साथ खून आना
यदि आपको पेशाब या मल के दौरान ब्लीडिंग की समस्या हो
रही है, तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
आमतौर पर यदि लगातार कई दिनों से मल के साथ खून आ रहा
है, तो आपको पाइल्स की समस्या हो सकती है, लेकिन यह कोलन कैंसर का संकेत भी हो
सकता है। पेशाब में खून की समस्या पित्त या किडनी के कैंसर की ओर इशारा करती
है।
3.
त्वचा में बदलाव
कई बार त्वचा पर अजीब दिखने वाले चकत्ते पड़ने लगते हैं,
जिसमें पीड़ित व्यक्ति को खुजली का अनुभव भी हो सकता है। इसके अलावा कई बार
चलते-फिरते चोट लगने के कारण चोट वाली जगह का रंग बदल जाता है। यदि कई हफ्तों के
बाद भी त्वचा का रंग सामान्य नहीं हो रहा है, तो यह त्वचा के कैंसर का लक्षण हो
सकता है।
4.
अंडकोष / टेस्टिकल्स में परिवर्तन
अंडकोष में सूजन, गांठ, भारीपन आदि किसी भी प्रकार का
बदलाव टेस्टिकुलर कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। चिंता की बात यह है कि, यह कैंसर एक
रात में विकसित हो सकता है, इसलिए इन अंडकोष में दिखने वाले किसी भी प्रकार के परिवर्तन
को बिल्कुल अनदेखा न करें।
5.
बेवजह वजन कम होना
यदि बिना किसी एक्सरसाइज या खास डाइट के बाद भी आपका वजन
बहुत तेजी से कम हो रहा है, तो यह एक चिंताजनक बात है। आमतौर पर वजन का अचानक कम
होना कैंसर नहीं बल्कि थायरॉइड की समस्या हो सकती है, लेकिन कई बार यह पैंक्रिएटिक
कैंसर का भी लक्षण हो सकता है।
6.
निगलने में कठिनाई
गले में खरास, संक्रमण, टॉन्सिल्स आदि जैसी समस्याओं के
चलते हमें निगलने में कठिनाई होती है। लेकिन अगर बिना किसी स्पष्ट कारण के आपको
काफी समय से निगलने में समस्या हो रही है या खाते ही उल्टी हो जाती है, तो यह पेट
के कैंसर की ओर इशारा करता है। ऐसी समस्या होने पर तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर से
संपर्क करें।
7.
हार्ट बर्न/सीने में जलन
सीने में कभी-कभी जलन होना एक सामान्य बात है, जिससे कभी
न कभी हर व्यक्ति को परेशान होना पड़ता है। लगातार सीने में जलन बनी रहे तो इसे
हार्ट बर्न कहते हैं। इसमें सीने में जलन के साथ तेज दर्द का अनुभव भी हो सकता है।
हार्ट बर्न अपच की समस्या से संबंधित है। यह समस्या खट्टे फल व उनके जूस, टमाटर,
वसायुक्त भोजन, कैफीन और चॉकलेट का अधिक सेवन, धूम्रपान, शराब का अत्यधिक सेवन,
ज्यादा समय तक भूखा रहना, एकसाथ बहुत ज्यादा खा लेना आदि के कारण होती है, जो
आमतौर पर कुछ समय में ही ठीक हो जाती है। यदि आप इस समस्या से लंबे समय से परेशान
हैं तो लापरवाही बिल्कुल न दिखाएं और तुरंत अपने डॉक्टर से परामर्श लें।