Sampreshan News| Home Page

पिछला नवीनीकरण :  Mar, 21, 2024 | 05:26 PM                     ☛ अंग्रेज़ी



    Twitter Email

डीहाइड्रेशन बड़ा सकता है यूटीआई का खतरा

सब केटगॉरी : आर्टिकल  Feb,16,2020 12:01:07 AM
| Twitter | | |

�डीहाइड्रेशन बड़ा सकता है यूटीआई का खतरा

पेशाब में जलन होना आम समस्या है लेकिन बहुत से लोग इसे नजरअंदाज कर जाते हैं। पेशाब में जलन होने के कई कारण होते हैं जो कि बहुत से लोगो को पता ही नही होता है और वे उसके लिये कुछ भी नहीं करते। कभी-कभी यह कुछ समय के लिये ही होती है और कभी यह महीनो तक चलती है। कॉमन टॉयलेट शेयर करना या फिर पेशाब आने पर भी बाथरूम जाना, यूटीआई यानी की मूत्र मार्ग संक्रमण की बीमारी को न्यौता दे सकता है। यह बीमारी महिलाओं और पुरुष दोनों को ही होती है। इस समस्या के कई कारण हो सकते हैं जैसे, मूत्र पथ संक्रमण, किडनी में स्टोन या डीहाइड्रेशन आदि।

क्या है यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन

यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन, जैसा कि नाम से स्पष्ट है, यूरिनरी सिस्टम का संक्रमण है। इस सिस्टम के अंग हैं किडनी, यूरिनरी ब्लैडर और युरेथ्रा। इनमें कोई अंग संक्रमित हो जाए तो इसे यूटीआई कहते हैं। वैसे तो इस संक्रमण के अधिकांश मरीज के यूरिनरी ट्रैक्ट का निचला हिस्सा प्रभावित होता है और यह संक्रमण यूरेथ्रा और ब्लैडर तक फैल जाता है। यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन वैसे तो अधिक गंभीर समस्या नहीं है, पर समय पर इलाज नहीं हुआ तो इस संक्रमण के चलते कई अन्य गंभीर समस्याएं जन्म ले सकती हैं।

यूटीआई के प्रमुख लक्षण

1. पेशाब में जलन

2.गुप्तांगों में खुजली

3. बार-बार पेशाब लगना, पर पर्याप्त पेशाब नहीं होना

4.थोडा-थोडा यूरिन डिस्चार्ज होना और इस दौरान दर्द महसूस होना

5.मूत्र का रंग पीला होना और ज्यादा दुर्गध आना

6.ज्यादा इनफेक्शन की स्थिति में मूत्र के साथ ब्लड आना

7.कंपकपाहट के साथ बुखार

8.कमजोरी और थकान महसूस होना

9. पेट में भारीपन का अनुभव होना

10.पसलियों, कमर के एक तरफ दर्द होना

11.उल्टी और मितली का होना

12. सेक्स के दौरान अधिक दर्द होना।

13.पेट के निचले हिस्से में दर्द होना।

कारण

यूटीआई के कुछ आम कारण हैं, पीरियड्स के दिनों में योनि और गुदामार्ग की साफ-सफाई में कमी, प्रॉस्टेट का बड़ा होना और शरीर की रोग प्रतिरोधी क्षमता में कमी। यूटीआई यूरिनरी सिस्टम में बैक्टीरिया का संक्रमण है। मूत्र मार्ग के अं

Sampreshan|photo gallery
❱❱फोटो गैलरी