Sampreshan News| Home Page

पिछला नवीनीकरण :  Mar, 21, 2024 | 05:26 PM                     ☛ अंग्रेज़ी



    Twitter Email

अनचाहे बाल कई प्रकार के होते हैं ,अब इनका स्थाई उपचार संभव है

सब केटगॉरी : सेहत  Feb,24,2020 12:24:39 PM
| Twitter | | |

�अनचाहे बाल कई प्रकार के होते हैं ,अब इनका स्थाई उपचार संभव है

महिलाओं के लिए अभी तक एक गंभीर समस्या उनके सौंदर्य में जो बाधक थी अनचाहे बालों की. कई बार चेहरे पर आने वाले अनचाहे बाल अच्छे-खासे सौंदर्य को बिगाड़ देते हैं. अभी तक इसका कोई स्थाई सरल उपचार भी नहीं था. लेकिन अब अनचाहे बालों से स्थाई मुक्ति संभव है.

पूनम, उम्र बीस वर्ष, खूबसूरत आकर्षक चहेरा, लेकिन चहेरे पर उगे आए बालों ने पूनम का सारा सौंदर्य बिगाड़ दिया है. हर हफ्रते उन्हें हटाने के लिए ब्यूटी पार्लर जाना पड़ता है. पूनम जैसी लड़कियों की संख्या अपने देश मे बहुत अध्कि है. उनके लिए अब सुखद समाचार है कि नई तकनीक से उन्हे अनचाहे बालों से स्थाई रूप से छुटकारा मिल सकता है. नई दिल्ली के पंजाबी क्लब के सामनेशेप इन स्टाइलके विशेषज्ञों के अनुसार अभी तक इलेक्ट्रोलिसिस थर्मोलिसिस प्रक्रिया ही बेहतर मानी जाती थीं, लेकिन अब नयी तकनीक ने इसे आसान बना दिया है. इस नई तकनीक का नाम साफ्रटपिल है.

प्राचीनकाल में अपने सौंदर्य को बनाये रखने के लिए महिलाएं तरह-तरह के उपचार करती थीं, लेकिन आज के व्यस्त माहौल में किसी के पास भी इतना समय नहीं है कि वह अपनी देखभाल कर सके. साथ ही आज के युग में नारी सौंदर्य को कापफी बारीक और बहुत से दृष्टिकोणों से नापा-तोला जाने लगा है. इसलिए हर स्त्राी अपने सौंदर्य को बनाये रखने के लिए आज कापफी सजग हो गई है. जिससे उसमें आत्मविश्वास बढ़ा है और उस आत्मविश्वास से महिलाएं आज हर क्षेत्रा में आगे बढ़ रही हैं.

वास्तव में सच तो यह है कि अनचाहे बालों ने नारी की कोमलता छीन लेता है. अनचाहे बालों को हटाने के लिए तरह-तरह के उबटन और अन्य विध्यिों का भी इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन यह तरीका कापफी लम्बा है. हालांकि इससे पफर्क जरूर पड़ता है. लेकिन कापफी समय के बाद. लेकिन अब आध्ुनिक वैज्ञानिक (ति से अनचाहे बालों को दूर किया जा सकता है. नई ट्रीटमेंट (ति अनचाहे बालों का आधुनिक उपचार है. हाल में ही आए लेजर उपचार के बारे में विशेषज्ञ कहते हैं कि अभी यह नया तरीका है. भविष्य में इसके साइड इपफैक्ट के बारे में अभी कुछ

Sampreshan|photo gallery
❱❱फोटो गैलरी