Sampreshan News| Home Page

पिछला नवीनीकरण :  Mar, 21, 2024 | 05:26 PM                     ☛ अंग्रेज़ी



    Twitter Email

हृदय रोगों के इलाज में बेहद कामयाब है वैकल्पिक चिकित्सा: डा. बिमल छाजेड़

सब केटगॉरी : सेहत  Mar,03,2020 01:20:54 PM
| Twitter | | |

हृदय रोगों के इलाज में बेहद कामयाब है वैकल्पिक चिकित्सा: डा. बिमल छाजेड़

हमारे शरीर में रक्त प्रवाह के क्रम में गड़बड़ी होने की स्थिति में एंजाइना,दिल का दौरा,पक्षाघात,लकवा,लगातार थकावट,याद्दाश्त कमजोर होना तथा सेक्स जीवन प्रभावित होना जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं.आज दिन-प्रतिदिन हृदय संबंधी रोग बढ़ते जा रहे हैं.कई आधुनिक तकनीकों,दवाइयों आदि का विकास तो हुआ है लेकिन ये सभी तकनीकें पर्याप्त नहीं हैं.अस्पताल,एंजियोप्लास्टिक सर्जन,बाईपास सर्जन आदि सभी अपने तरीकों से इनका इलाज करते हंै.जिसकी वजह से इस समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया.हृदय रोग जो आम तौर पर हृदय की धमनियों में रुकावट पैदा होने से होता है,वह जानकारी के अभाव, खाने-पीने की गलत आदत,व्यायाम में कमी,अत्यधिक तनाव आदि के कारण पैदा होता है.उपरोक्त बातों पर अगर हम ध्यान दें तो धमनियों में होने वाली रुकावट (ब्लॉकेज) को कम किया जा सकता है.इसी का अर्थ है रिवर्सल ऑफ हार्ट डिसी$.अगर एक व्यक्ति  पांच नियमों जैसे  शिक्षा,खान-पान में सुधार,तनाव पर नियंत्रण,योग-ध्यान और व्यायाम का पालन पूरी तरह से व्यावहारिक तौर पर करें तो हृदय रोग से बचा जा सकता है.

आज देश में सबसे अधिक मात्रा में जो हृदय रोग पाया जाता है वह है कोरोनरी आर्टरी डिसी$.जिस प्रयोगात्मक तकनीक से इसका उपचार किया जाता है वह है कोरोनरी आर्टरी बाईपास सर्जरी (सी बी सी).लेकिन यह तकनीक अस्थायी उपचार प्रदान करती है यह अधिक खर्चीली पड़़ती है.इस सर्जरी के दौरान छाती में चीरा लगाया जाता है.पैरों की रक्त धमनियों को निकालकर हृदय की रक्त धमनियों की जगह प्रत्यारोपित किया जाता है ताकि ब्लॉकेज हटाई जा सके..यह ऑपरेशन बेहद जटिल पेचीदा होता है और इसके परिणाम कभी-कभी बहुत खतरनाक भी होते हैं.

 साओल अर्थात साइंस एंड आर्ट ऑफ लिविंग,काफी चर्चित,बिना खर्चे का पूरे भारत के अंदर एक हार्ट केयर कार्यक्रम है.इसकी शाखाएं भारत की सभी : बड़ी मेट्रोसिटी दिल्ली,कोलकाता,मुंबई,चेन्नई,बंगलौर और हैदराबाद में फैली हंै जिसका मुख्यालय दिल्ली में है.साओल में ही इन नई पद्घतियों का निर्माण किया गया है जिनके अंतर्गत सभी हृदय संबंधी रोगी उनके परिवार वालों को योग,

Sampreshan|photo gallery
❱❱फोटो गैलरी