शरीर के जोड़ों में आथ्र्राइटिस या सूजन की स्थिति व्यक्ति को बहुत दुर्बलता पूर्ण हो सकती है.गंभीर विकृति को विकलंाग व जीवन को बहुत बुरा बना देती है.आथ्र्राइटिस के बहुत से कारण हैं:-उम्र से संबंधित वीयर एंड टीयर (ओसटियोआथ्र्राइटिस),इंफलैम्मेटरी आथ्राईटिस(रूमैटॉइड),यूरिक-एसिड से संबंधित आथ्र्राइटिस (गाउट),एंकाइलोसिंग स्पोंडिलाइटिस और पोस्ट-टरोमैटिक आथ्र्राइटिस.यह सभी क्रियाओं व गतिविधियों की कमी के साथ ज्वाइंट में बहुत प्रमुख रूप से विकृति पहुंचा सकते हैं.
नई दिल्ली स्थित प्राइमस एण्ड आर्थो स्पाइन हास्पिटल के आर्थोपेडिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष डा. सूर्य भान के अनुसार उचित खान-पान,स्वस्थ जीवन और शारीरिक क्रियाओं के लिए निवारण केंद्र है.प्रारंभिक स्तर पर,आथ्र्राइटिस का साधारणत: दवाओं व व्यायामों के साथ उपचार किया जाता है और कभी-कभी एक छोटी-सी सर्जरी (आर्थोस्कोपी)भी की जाती है, ज्यादा गंभीर रूप से नष्टï हुए ज्वाइंट्ïस के लिए ज्वांइट रिप्लेंसमेंट सर्जरी करनी पड़ती है ताकि व्यक्ति एक बेहतर जीवन जी सके.
आथ्र्राइटिस के साथ व्यक्ति पहले से ही इस स्थिति के साथ असंतुष्टï होते हैं.ऐसे में वह एक सही सर्जन व अस्पताल को चुनने में कठिनाई महसूस करता है.ज्वांइट रिप्लेसमेंट सर्जरी के साथ संबंधित विभिन्न डर व मंनगठंत कहानियां जैसे यह कार्य नहीं करता,नष्टï होने का जोखिम ,इंफैक् शन का डर ,निरंतर दर्द,विकृति का अपूर्ण इलाज आदि जिसके कारण मरीज को तनाव व दु:ख होते हैं.
हिप व घुटनों की रिप्लेसमेंट सर्जरी के दौरान सुधार में शल्य गलती होना हिप व धुटनों की रिप्लेसमेंट सर्जरी के सफल होने का सबसे सामान्य कारण है.अंगों के अनुचित गहराई की प्लेसमेंट,अपर्याप्त स्नायु संंतुलन,और हड्डिïयों का अपूर्ण विनाश प्रारम्भिक व मध्यावधि में नष्टï तथा अंगों का शिथिलन हो सकता है. लेकिन इसका क्या हल है?
नई तकनीक
डा. सूर्य भान का मानना है कि अब इस नए युग के कंप्यूटर नेविगंटिड हिप व नी रिप्लेसमेंट द्वारा इस त्रुटि से निवारण मिल गया है.सूक्ष्मता कंप्यूटर के साथ सर्मथ होकर एक डिग्री व 0.1 मिली मी के सामंजस्य से न्यूनतम सूक्ष्म गणना करता है.कंप्यूटर नेविगेडिट आर्थोपेडिक सर्जरी की धारणा में हड्डिïयों का आकार व रेखागणित के वास्तविक मूल्यांकन सम्मिलित हैं,और विभिन्न