नई दिल्ली: कोरोना महामारी के दौरान हृदय संबंधी बीमारियों में वृद्धि और हृदय स्वास्थ्य पर जागरुकता बढ़ाने के लिए मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, वैशाली और पटपड़गंज ने पहले वर्चुअल साइक्लोथॉन का आयोजन किया।विश्व हृदय दिवस 2020 के अवसर पर #पेडलफॉरहार्टहेल्थ नाम के बैनर तले, वर्चुअल साइक्लोथॉन को 26 और 27 सितंबर 2020 को सुबह 5 से लेकर सुबह 9 बजे तक के लिए निर्धारित किया गया है। सामान्य साइक्लोथॉन के विपरीत, इसमें लोगों की भीड़ जमा नहीं होगी क्योंकि सभी साइकिल चालकों को अपना मनचाहा रास्ता चुनने का विकल्प दिया गया है।
इस वर्चुअल साइक्लोथॉन में पूर्वी दिल्ली, गाज़ियाबाद, वैशाली, पटपड़गंज और नोएडा से 20 साल से अधिक उम्र के विभिन्न साइकिल चालकों को आमंत्रित किया गया है। हालांकि, सभी साइकिल चालक अपना रास्ता खुद चुन सकते हैं लेकिन अपनी उपस्थिति को दिखाने के लिए उन्हें दिए गए टचपॉइंट्स को छूकर निकलना होगा। सभी साइकिल चालकों को मैक्स अस्पताल, वैशाली और पटपड़गंज के गेट 1 पर चेकपॉइंट से होते हुए गुज़रना होगा। इस चेकपॉइंट पर रुककर उन्हें फोटो खीचनी होगी और सोशल मीडिया पर उसे टैग करना होगा। सभी भागीदारियों को एक ऑनलाइन भागीदारी सर्टिफ़िकेट दिया जाएगा।
गतिहीन, तनाव ग्रस्त और खराब जीवनशैली के साथ, हृदय संबंधी बीमारियाँ न सिर्फ उम्र दराज़ आबादी के बीच एक बड़ी चिंता का विषय बनी हुई हैं बल्कि युवाओं को भी अपना शिकार बना रही हैं। भारत में बढ़ती मृत्यु दर में हृदय रोग का एक प्रमुख योगदान है। डब्यूएचओ के आंकड़ों के अनुसार, भारत में प्रति 4 मौतों में एक का कारण हृदय रोग पाया जाता है, जो न सिर्फ चिंताजनक है बल्कि इसपे जल्द से जल्द ध्यान देने की आवश्यकता है।
वैशाली स्थित मैक्स सुपर स्पशलिटी अस्पताल के यूनिट हेड और वीपी ऑपरेशन, डॉक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि, “हृदय रोगों के सभी कारणों में गतिहीन जीवनशैली एक प्रमुख कारण है, जिसकी रोकथाम संभव है। वहीं कोरोना की स्थिति ने जीवनशैली को और खराब करने में एक बड़ा योगदान दिया है, जहां लोग टीवी-मोबाइल के अधिक इस्तेमाल और शारीरिक गतिविधियों में कमी के कारण अधिक आलसी हो गए हैं। वहीं 20-30 की उम्र वाले लोगों के बीच धूम्रपान इस खतरे को बढ़ा देता है। साइक्लोथॉन का एकमात्र उद्देश्य लोगों को हृदय स्वास्थ्य के बारे में जागरुक करना है। चूंकि, शरीर में रक्त प्रवाह को बेहतर बनाते हुए बेहतर हृदय स्वास्थ्य के लिए साइकिल चलाना एक बहुत ही आसान और श्रेष्ठ विकल्प है।”
पटपड़गंज स्थित मैक्स अस्पताल के हॉस्पिटल ऑपरेशन्स के उपाध्यक्ष, डॉक्टर पिनाक मौदगिल ने बताया कि, “हमारे देश की सामान्य आबादी के बीच हृदय संबंधी चिंताओं में वृद्धि एक खतरनाक स्थिति है। यह स्पष्ट हो गया है कि हमें किसी भी कीमत पर अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहिए। लेकिन कोविड महामारी के कारण हृदय संबंधी चिंताओं ने गंभीर रूप ले लिया है। इसलिए लोगों को हृदय स्वास्थ्य के फ़ायदों के बारे में जागरुक करने के लिए हमने एक वर्चुअल साइक्लोथॉन का आयोजन किया।”