गुरूग्राम, 5 अक्टूबर, 2020: केशव अग्रवाल, फिटजी गुरूग्राम सेंटर के छात्र को जेईई एडवांस 2020 में एआईआर 5 के साथ हरियाणा स्टेट टॉपर के रूप में घोषित किया गया है।
केशव अग्रवाल ने, एनटीएसई स्कॉलर, केवीपीवाई फेलो होने के साथ आईएनएओ, आरएमओ और आईएनसीएचओ एवं आईएनपीएचओ क्वालीफाई करने के अलावा 12वीं की कक्षा में 500 अंकों में से 476 अंक प्राप्त किए।
हर्षवर्धन अग्रवाल, फिटजी पंजाबी बाग सेंटर के थ्री इयर क्लासरूम प्रोग्राम के छात्र ने जेईई एडवांस 2020 में एआईआर 9 हासिल किया। इसी के साथ उसे न सिर्फ रुड़की ज़ोन टॉपर बल्कि हरियाणा के दूसरे टॉपर के रूप में घोषित किया गया।
हर्षवर्धन एक केवीपीवाई स्कॉलर भी है। इसके साथ ही उसने ओसीएससी (फिज़िक्स ओलंपियाड स्टेज 3), इंडियन नेशनल फिज़िक्स ओलंपियाड (आईएनपीएचओ) 2020 भी क्वालीफाई किया है। वह इंटरनेशनल फिज़िक्स ओलंपियाड (आईपीएचओ) 2019 में सिलवर मेडल प्राप्त कर चुका है और 2018 में एनटीएसई स्कॉलर भी रह चुका है।
केशव अग्रवाल, फिटजी गुरूग्राम सेंटर के फोर इयर क्लासरूम प्रोग्राम के छात्र ने एआईआर 5 हासिल किया। इसी के साथ उसे हरियाणा स्टेट टॉपर और आईआईटी दिल्ली ज़ोन दूसरे टॉपर के रूप में घोषित किया गया। हर्षवर्धन अग्रवाल, फिटजी के थ्री इयर क्लासरूम प्रोग्राम के छात्र ने एआईआर 9 हासिल किया। इसी के साथ उसे न सिर्फ रुड़की ज़ोन टॉपर बल्कि हरियाणा के दूसरे टॉपर के रूप में घोषित किया गया।
केशव अग्रवाल, एआईआर 5, हरियाणा स्टेट टॉपर ने कहा कि, “फिटजी की मदद से मैं न सिर्फ जेईई एडवांस 2020 में टॉप कर सका बल्कि अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं में भी अच्छा स्थान प्राप्त करने में सक्षम रहा। फिटजी के बेहतरीन शिक्षकों ने विज्ञान और गणित के कॉन्सेप्ट समझने में मेरी बहुत मदद की, जिससे मैं जेईई एडवांस में मुश्किल और परेशान कर देने वाले सवालों को भी आसानी से हल करने में सफल रहा।”
हर्षवर्धन अग्रवाल, जेईई एडवांस 2020 में आईआईटी रुड़की ज़ोन टॉपर, हरियाणा स्टेट दूसरा टॉपर, ने कहा कि, “आईआईटी में प्रवेश पाना मेरे बचपन का सपना था और मैं इस सपने को साकार करने में हर मुम्किन मदद करने के लिए फिटजी का शुक्रगुज़ार हूँ। फिटजी की तैयारी का अनोखा तरीका और पैटर्न प्रूफ स्टडी मटीरियल जेईई की तैयारी में बहुत सहायक रहा। फिटजी के बेहतरीन शिक्षकों ने विज्ञान और गणित के कॉन्सेप्ट समझने में मेरी बहुत मदद की, जिससे में जेईई एडवांस में मुश्किल और परेशान कर देने वाले सवालों को भी आसानी से हल करने में सफल रहा।”
फिटजी गुरूग्राम सेंटर हेड, श्री अजय कुमार ने बताया कि, “फिटजी के अर्ली एज प्रोग्राम इस प्रकार से डिजाइन किए गए हैं कि छात्र जेईई की तैयारी जल्दी शुरू कर पाते हैं, जिससे वे अपनी तैयारी को समय रहते पूरा कर पाते हैं। हमारे छात्र हर साल जेईई में अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन देते हैं, जो हमारी तैयारी के बेहतरीन तरीके और पैटर्न प्रूफ स्टडी मटीरियल का प्रमाण देता है। हम सभी छात्रों और शिक्षकों को उनकी सफलता के लिए बधाई देते हैं।”