Sampreshan News| Home Page

पिछला नवीनीकरण :  Mar, 21, 2024 | 05:26 PM                     ☛ अंग्रेज़ी



    Twitter Email

जेईई एडवांस 2020 में एआईआर-3, एआईआर-5, एआईआर-7 और एआईआर-9 के साथ फिटजी के छात्रों ने किया टॉप

सब केटगॉरी : शिक्षा  Oct,08,2020 04:05:54 PM
| Twitter | | |

जेईई एडवांस 2020 में एआईआर-3, एआईआर-5, एआईआर-7 और एआईआर-9 के साथ फिटजी के छात्रों ने किया टॉप

नई दिल्ली,8 अक्टूब, 2020: जेईई एडवांस 2020 में सफलता के साथफिटजी के छात्रों ने एक बार फिर अपनी काबिलियत को साबित कर दिया है। 

फिटजी ने अपने सभी छात्रों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन और परिणामों के लिए बधाई दी और भविष्य के नए लक्ष्यों में सफलता और उत्कृष्टता की कामना की।

 

वैभव राज, फिटजी कोलकाता सेंटर के उदय टू इयर क्लासरूम प्रोग्राम और फोर इयर क्लासरूम प्रोग्राम के छात्र ने जेईई एडवांस 2020 में एआईआर-3 हासिल किया। वैभव राज ने 12वीं की कक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन दिया, जिसमें कुल 500 अंको में से 495 अंक प्राप्त करने के अलावा वह एनटीएसई स्कॉलर और केवीपीवाई फेलो भी रहा। उसे आईजेएसओ में गोल्ड मेडल मिला और उसे फिज़िक्स, केमिस्ट्री, मैथ और एस्ट्रोनॉमी ओलंपियाड में कैंप के लिए भी चुना गया है।

 

केशव अग्रवाल, फिटजी गुरूग्राम सेंटर के फोर इयर क्लासरूम प्रोग्राम के छात्र ने जेईई एडवांस 2020 में एआईआर 5 हासिल कर हरियाणा टॉप किया। केशव अग्रवाल ने एनटीएसई स्कॉलर, केवीपीवाई फेलो होने के साथ आईएनएओ, आरएमओ और आईएनसीएचओ एवं आईएनपीएचओ क्वालीफाई करने के अलावा 12वीं की कक्षा में 500 अंकों में से 476 अंक प्राप्त किए।

 

वेदांग धीरेंद्र उसगांवकर, फिटजी पंजाबी बाग सेंटर के इंटेंसिव कॉन्टेक्ट प्रोग्राम के छात्र ने जेईई एडवांस 2020 में एआईआर-7 हासिल किया। वेदांग को महाराष्ट्र स्टेट टॉपर भी घोषित किया गया।

 

हर्षवर्धन अग्रवाल, फिटजी पंजाबी बाग सेंटर के थ्री इयर क्लासरूम प्रोग्राम के छात्र ने जेईई एडवांस 2020 में एआईआर-9 हासिल कर आईआईटी रुड़की ज़ोन टॉपर और हरियाणा का दूसरा टॉपर बना।

 

हर्षवर्धन एक केवीपीवाई स्कॉलर भी है। इसके साथ ही उसने ओसीएससी (फिज़िक्स ओलंपियाड स्टेज 3), इंडियन नेशनल फिज़िक्स ओलंपियाड (आईएनपीएचओ) 2020 भी क्वालीफाई किया है। वह इंटरनेशनल फिज़िक्स ओलंपियाड (आईपीएचओ) 2019 में सिलवर मेडल प्राप्त कर चुका है और 2018 में एनटीएसई स्कॉलर भी रह चुका है।

 

लक्ष्य गुप्ता, फिटजी साउथ दिल्ली सेंटर के फोर इयर क्लासरूम प्रोग्राम के छात्र ने एआईआर 12 हासिल किया। प्रथमेश सचिन पिलखनीस, फिटजी हैदराबाद सेंटर के थ्री इयर कम्बाइंड के छात्र ने एआईआर 13 हासिल किया। निसार्ग चढ्ढा, फिटजी वड़ोदरा सेंटर के थ्री इयर क्लासरूम प्रोग्राम के छात्र ने एआईआर-16 हासिल किया और शाश्वत गर्ग, फिटजी गाज़ियाबाद सेंटर के फोर इयर क्लासरूम प्रोग्राम के छात्र ने एआईआर-19 हासिल किया है।

 

यह पहली बार नहीं है जब फिटजी के छात्रों ने जेईई में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। वास्तव में, फिटजी 77 राष्ट्रीय केंद्रो और लगातार उत्कृष्ट परिणामों वाला देश का एकमात्र संस्थान है। यह फिटजी के तैयारी और शिक्षा के बेहतरीन तरीके का प्रमाण देता है। इससे फिटजी के बेहतरीन शिक्षकों और अनोखे टीचिंग पैटर्न का भी प्रमाण मिलता है, जो इसे देश का सबसे योग्य और भरोसेमंद संस्थान बना देता है।

केशव अग्रवाल, एआईआर 5, हरियाणा स्टेट टॉपर ने बताया कि, “फिटजी की मदद से मैं न सिर्फ जेईई एडवांस 2020 की परीक्षा में टॉप रैंक प्राप्त कर सका हूँ बल्कि अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं में भी अच्छे स्थान पर रहा हूँ। फिटजी की तैयारी का अनोखा तरीका और पैटर्न प्रूफ स्टडी मटीरियल जेईई की तैयारी में बहुत सहायक रहा। फिटजी के बेहतरीन शिक्षकों ने विज्ञान और गणित के कॉन्सेप्ट समझने में मेरी बहुत मदद की, जिससे में जेईई एडवांस में सफल होने में सक्षम रहा।

हर्षवर्धन अग्रवाल, जेईई एडवांस 2020 में आईआईटी रुड़की ज़ोन टॉपर और हरियाणा के दूसरे टॉपर ने बताया कि, “आईआईटी में प्रवेश पाना मेरे बचपन का सपना था और मैं इस सपने को साकार करने में हर मुम्किन मदद करने के लिए फिटजी का शुक्रगुज़ार हूँ। फिटजी की तैयारी का अनोखा तरीका और पैटर्न प्रूफ स्टडी मटीरियल जेईई की तैयारी में बहुत सहायक रहा। फिटजी के बेहतरीन शिक्षकों ने विज्ञान और गणित के कॉन्सेप्ट समझने में मेरी बहुत मदद की, जिससे में जेईई एडवांस में सफल होने में सक्षम रहा।

फिटजी ग्रुप के निदेशक श्री आर. एल. त्रिखा ने बताया कि, “शुरुआती सिद्धांतों में मौलित तरीके से छात्रों को तैयार करना एक बार फिर सफल रहा। फिटजी में, हम छात्रों को इस प्रकार तैयार करते हैं कि वे जेईई की परीक्षा को सफलतापूर्वक पार कर पाते हैं। हमारे छात्र हर साल जेईई में अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन देते हैं, जो हमारी तैयारी के बेहतरीन तरीके और पैटर्न प्रूफ स्टडी मटीरियल का प्रमाण देता है।  हम सभी छात्रों और शिक्षकों को उनकी सफलता के लिए बधाई देते हैं।

देश की सबसे अधिक प्रशंसित प्रत्रिकाओं में से एकइंडिया टुडे द्वारा एमडीआरए के सहयोग से एक सर्वे संचालित किया गया, जिसमें फिटजी को लगातार दूसरे वर्ष इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के लिए नंबर कोचिंग संस्थान का स्थान दिया गया है।

https://www.indiatoday.in/magazine/nation/story/20200907-the-coaching-game-1716150-2020-08-29

 

उन्होंने कहा कि, “देश का नंबर 1 इंजीनियरिंग कोचिंग संस्थान की उपलब्धि से हमें बेहद खुशी और गर्व है।

Sampreshan|photo gallery
❱❱फोटो गैलरी