नई दिल्ली: भारत में यूपीएससी द्वारा हर साल आईएस, आईपीएस, आईएफएस इत्यादि अधिकारी बनने का अवसर आम
नागरिकों को दिया जाता है। वह सभी नागरिक जो कि स्नातक है और 21 से 32 की उम्र सीमा में है वो सभी इस परीक्षा में बैठ सकते है।
हालाँकि यूपीएससी की परीक्षा में कमजोर से कमजोर वर्ग के छात्र भी उत्तीर्ण होते
है पर कई ऐसे कई मेधावी छात्र है जो संसाधन की कमी की वजह से यूपीएससी की तैयारी
से वंचित रह जाते है। अतः समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले और आस्था पोद्दर के नमन
फाउंडेशन और होप फाउंडेशन ने जरूरतमंद मेधावी छात्रों के लिए दिल्ली की मशहूर
कोचिंग संस्थान जीएस स्कोर के साथ समझौता किया है। समझौते के तहत जीएस स्कोर
द्वारा 25 अक्टूबर 2020 को एक ऑनलाइन स्कालर्शिप टेस्ट कराया
जाएगा। टेस्ट में अच्छे अंक लाने वाले छात्रों को शत प्रतिशत तक का स्कालर्शिप
प्रदान किया जाएगा। यह कोर्स उन छात्रों के लिए कारगर है जो कॉलेज के दौरान ही
यूपीएससी की तैयारी करना चाहते है। जीएस स्कोर के संचालक मनोज झा ने कहा कि यूपीएससी हर छात्र को
बराबर मौका देती है। पर अगर उज्ज्वल छात्रों को संसाधन ढंग से मुहैया कराया जाए तो
वह बराबर के हकदार होंगे और देश को भी होनहार अधिकारी मिलेंगे। इस नेक कार्य के
लिए उन्होंने अमरप्रीत काले और आस्था पोद्दर का धन्यवाद किया है। जीएस स्कोर में
शिक्षक अजय साह ने बताया कि डिजिटल दुनिया में काफी संसाधन घर पर मिल जाते है पर
कुछ जरूरत के किए एक अच्छे संस्थान का मार्गदर्शन अनिवार्य है। ऐसे में यह
स्कालर्शिप टेस्ट छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है।
अधिक जानकारी के लिए - https://iasscore.in/