Sampreshan News| Home Page

पिछला नवीनीकरण :  Mar, 21, 2024 | 05:26 PM                     ☛ अंग्रेज़ी



    Twitter Email

23 वर्षीय महिला के पित्ताशय की पथरी की सफलतापूर्वक लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की गई

सब केटगॉरी : स्वास्थ्य  Oct,26,2020 03:32:55 PM
| Twitter | | |

23 वर्षीय महिला के पित्ताशय की पथरी की सफलतापूर्वक लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की गई

जम्मू: फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफएमआरआई), गुरूग्राम में सिंगल इंसिजन लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की मदद से जम्मू निवासी 23 वर्षीय महिला के पित्ताशय की पथरी का सफलतापूर्वक इलाज किया गया। मरीज के पेट के निचले हिस्से में कई दिनों से तेज दर्द हो रहा था। अल्ट्रासाउंड करने पर पित्ताशय में पथरी का पता चला। समस्या गंभीर थी, इसलिए मरीज को लेप्रोस्कोपिक कोलेसिस्टेक्टॉमी की सलाह दी गई। इस प्रक्रिया में 4 चीरे लगाने पड़ते हैं और रिकवरी में भी ज्यादा समय लगता है। जम्मू में कई अस्पतालों में परामर्श लेने के बाद, मरीज को गुरूग्राम स्थित फोर्टिस अस्पताल में लाया गया, जहां मरीज का ऑपरेशन स्कारलेस लेप्रोस्कोपिक कोलेसिस्टेक्टॉमी की मदद से किया गया। यह पूरी प्रक्रिया डॉक्टर ए. के. क्रिपलानी, निदेशक व एचओडी, मिनिमल एक्सेस बैरियाट्रिक एंड जीआई सर्जरी, फोर्टिस हॉस्पिटल, गुरूग्राम के मार्गदर्शन में उनकी टीम द्वारा की गई।


मिनिमल एक्सेस बैरियाट्रिक एंड जीआई सर्जरी के निदेशक व एचओडी, डॉ. ए. के. क्रिपलानी ने बताया कि, “सिंगल इंसिजन लेप्रोस्कोपिक सर्जरी (एसआईएलएस), लेप्रोस्कोपिक सर्जरी करने का एक बिल्कुल नया और अनोखा तरीका है। इस तकनीक में नाभि के बिल्कुल बीचों-बीच 12 एमएम (1/2 इंच) छोटा केवल एक चीरा लगाना पड़ता है। कट छोटा होने के कारण मरीज को दर्द कम होता है और रिकवरी भी जल्दी होती है। पित्ताशय की मल्टीपोर्ट सर्जरी के विपरीत, इसमें शरीर के अंदर मेटल चिप की आवश्यकता नहीं होती है। आखिर में, चीरे को एक खास तरीके के वाटरप्रूफ ग्लू से बंद कर दिया जाता है। इसमें टांकों और ड्रेसिंग की आवश्यकता नहीं पड़ती है। मरीज सर्जरी के 48 घंटों में नहा सकता है और 4-5 दिनों में सामान्य जीवन में वापस लौट सकता है।


डॉ. क्रिपलानी ने केस के बारे में समझाते हुए कहा कि, “मरीज जब हमारे पास आई तो वह बहुत डरी हुई थी क्योंकि सामान्य लेप्रोस्कोपिक सर्जरी में पथरी को निकालने के लिए 4 कट (2 कट 12 एमएम के और 2 कट 6 एमएम के) लगाने पड़ते हैं। इसमें पित्ताशय को बंद करने के लिए मेटल चिप का उपयोग किया जाता है, जो आजीवन समस्या बनी रहती है। चूंकि, महिला पेशे से एक मॉडल थी, इसलिए वह निशानों और घावों को लेकर परेशान थी। हमने उसकी उचित रूप से काउंसिंग की जिसके बाद वह एसआईएलएस प्रक्रिया के लिए तुरंत तैयार हो गई। सर्जरी के अगले ही दिन उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। सर्जरी के 5वें दिन जब मरीज फॉलोअप चेकअप के लिए आई तो वह परिणामों से बेहद खुश नजर आई।


एफएमआरआई में मिनिमल एक्सेस बैरियाट्रिक एंड जीआई सर्जरी की निदेशक, डॉ. रशमी प्यासी ने बताया कि, “एसआईएलएस की सफलता पूरी तरह सर्जनों के कौशल और अनुभव पर निर्भर करती है। बीमारी की गंभीरता एक महत्वपूर्ण कारक होता है। बार-बार दर्द उठना, संक्रमण और इलाज में देरी एसआईएलएस को चुनौतीपूर्ण बना देता है। वर्तमान में, फोर्टिस अस्पताल, गुरूग्राम में बेहतरीन अनुभव के कारण पित्ताशय के 95 प्रतिशत से अधिक मामलों में एसआईएलएस की प्रक्रिया की जाती है। फोर्टिस अस्पताल, गुरूग्राम विश्व स्तर पर एसआईएलएस पित्ताशय का सबसे अधिक संख्या में उपयोग करता है। बेहतरीन कौशन और गंभीर ट्रेनिंग की जरूरत के साथ, यह तकनीक केवल कुछ ही केंद्रों में नियमित रूप से इस्तेमाल की जाती है।


Sampreshan|photo gallery
❱❱फोटो गैलरी