जलंधर : पंजाब के होशियारपुर में रहने वाले 62 वर्षीय एक फार्मर, रशपाल सिंह के बेटे ने अपना लिवर दान कर उनकी जान बचाई। जलंधर निवासी मरीज का फोर्टिस अस्पताल, गुरूग्राम में सफलतापूर्वक लिवर ट्रांसप्लान्ट किया गया।
पिछले साल जलंधर के एक स्थानीय अस्पताल में मरीज में लिवर कैंसर का निदान हुआ। लेकिन हाल ही में उसकी तबियत बिगड़ने लगी। उल्टी के साथ खून आने लगा, जिसके बाद उसे फोर्टिस अस्पताल, गुरूग्राम में रेफर किया गया।
गहन जांच के बाद पता चला कि मरीज को लिवर सिरोसिस और लिवर कैंसर है, जिसके लिए तुरंत लिवर ट्रांसप्लान्ट सर्जरी करना जरूरी था। ऐसा नहीं करने पर मरीज की जान जा सकती थी। मरीज का बेटा, जो विदेश में रहता है, उसने अपना लिवर दान करने का फैसला किया। लिविंग डोनर लिवर ट्रांसप्लान्टेशन (एलडीएलटी) एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें सर्जरी की मदद से खराब लिवर की जगह पर किसी जीवित व्यक्ति का स्वस्थ लिवर लगा दिया जाता है। एलडीएलटी लिवर के आख़िरी चरणों की सभी बीमारियों के लिए एक प्रसिद्ध इलाज है, जिसमें लिवर कैंसर भी शामिल है।
दिल्ली एनसीआर स्थित फोर्टिस अस्पताल के एलटीपी एवं एचबीपी सर्जरी के चेयरमैन, डॉक्टर विवेक विज ने बताया कि, “मरीज को गंभीर स्थिति में भर्ती किया गया था। उसे तुरंत लिवर ट्रांसप्लान्ट की जरूरत थी वर्ना कैंसर शरीर के अन्य हिस्सों में भी फैल सकता था। मरीज की हालत का सबसे बड़ा कारण शराब का सेवन था, जो वह 30 सालों से करता आ रहा था। लिवर सिरोसिस फाइब्रोसिस का आख़िरी चरण है, जिसमें लिवर लगभग पूरी तरह काम करना बंद कर देता है। भारत में, हर साल लिवर सिरोसिस के लगभग 5% मरीज़ों में लिवर कैंसर का खतरा बनता है। इसलिए लिवर ट्रांसप्लान्ट सर्जरी केवल उन मामलों में सफल होती है, जहां कैंसर लिवर तक ही सीमित होता है और शरीर के अन्य हिस्सों में फैलना शुरू नहीं हो पाता। परिवार का कोई सदस्य जिसकी उम्र 18-50 वर्ष हो, स्वस्थ हो और जिसमें कोई मेडिकल समस्या न हो तो वह लाइव डोनर बनकर लिवर दान कर सकता है। इसके अलावा, इस लेप्रोस्कोपिक लिवर डोनर सर्जरी में पुरानी लिवर डोनर सर्जरी की तुलना में कई फायदें हैं, जैसे कि कम दर्द, तेज रिकवरी और न के बराबर निशान आदि।”
पिछले कई सालों में, डोनर सर्जरी एक सुरक्षित प्रक्रिया बन चुकी है। लिवर एक अनोखा अंग होता है जो कुछ महीनों या एक साल के अंदर अपने सामान्य आकार में बढ़ जाता है। लेप्रोस्कोपिक लिवर डोनर सर्जरी एलडीएलटी के क्षेत्र में एक नवीन प्रक्रिया है। इस प्रक्रिया में डोनर सर्जरी छोटे छेंदों की मदद से की जाती है, फिर लिवर को पेट के निचले हिस्से में चीरा लगाकर निकाला जाता है। ऐसे मरीज़ों को जल्द से जल्द ट्रांसप्लान्ट सेंटर ले जाना अति आवश्यक होता है।
दिल्ली एनसीआर स्थित फोर्टिस अस्पताल के एलटीपी एवं एचबीपी सर्जरी के वरिष्ठ सलाहकार, डॉक्टर अशीष सिंघल ने बताया कि, “खराब लिवर सिरोसिस से पीड़ित रोगियों के लिए एलटीपी का कोई इलाज नहीं है। लेकिन इस मामले में मरीज लिवर कैंसर से ग्रस्त था। मरीज की हालत का विश्लेषण किया गया और उसके अनुसार एलटीपी एकमात्र विकल्प था। समस्या यह है कि रोगी को एलटीपी सेंटर ले जाने में देर की जाती है, जिसके कारण उसे लिवर डोनर मिलने में भी देर हो जाती है। मरीज का बेटा डोनर बनकर आगे आया और शुरुआती स्क्रीनिंग के अनुसार लिवर दान के लिए वह एक सही फिट था।”
वर्तमान में, पूरे देश में गुरूग्राम स्थित फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टर विज और उनकी टीम एकमात्र टीम है जो लेप्रोस्कोपिक लिवर डोनर सर्जरी सक्रिय रूप से करती आ रही है। यह युवा डोनर्स के लिए एक बड़ा फायदा है।
मरीज, श्री रशपाल सिंह ने बताया कि, “मुझे पहले कभी कोई बड़ी बीमारी नहीं रही। मुझे डायबिटीज़ और बीपी की समस्या थी, लेकिन मैं स्वस्थ था। लेकिन मेरी उल्टी में खून देखते ही मेरा परिवार मुझे स्थानीय सलाहकार के पास ले गया। वहां लिवर कैंसर का पता चला और मुझे लिवर ट्रांसप्लान्ट सर्जरी के लिए तुरंत फोर्टिस अस्पताल, गुरूग्राम में रेफर कर दिया गया। हालांकि, मुझे इसकी प्रक्रिया का ज्ञान नहीं था इसलिए मुझे काउंसलिंग दी गई। बीमारी की शुरुआत में मेरा वजन 116 किलो था। डॉक्टरों ने मुझे खास डाइट पर रखा, जिसकी मदद से मेरा वजन 108 किलो रह गया। अब 9 महीने हो चुके हैं और मैं पूरी तरह स्वस्थ हूँ। खेती भी फिर से शुरू कर दी है। मैं जलंधर के डॉक्टरों का शुक्रगुज़ार हूँ कि उन्होंने मेरा मार्गदर्शन कर डॉक्टर विज के पास जाने को कहा। डॉक्टर विज और उनकी टीम ने मेरी जान बचाई, इसके लिए मैं दिल से उनका धन्यवाद करता हूँ।