यथार्थ सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने ग्रेटर नोएडा का पहला ऑन्कोलॉजी डिपार्टमेंट लॉन्च किया
सब केटगॉरी : स्वास्थ्य
Dec,30,2020 04:38:36 PM
ग्रेटर नोएडाः भारत के अग्रणी स्वास्थ्य प्रदाताओं में से एक, यथार्थ सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, ग्रेटर नोएडा ने आज इस क्षेत्र के पहले ऑन्कोलॉजी सेंटर का उद्घाटन किया। यथार्थ अस्पताल मरीजों को पहले से ही बाकी बीमारियों से संबंधित सुविधाएं प्रदान करता रहा है और इस नए डिपार्टमेंट का लॉन्च ऑन्कोलॉजी के क्षेत्र में एक और बड़ा कदम है जिसकी मदद से मरीज सबसे अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
यथार्थ सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, ग्रेटर नोएडा का यह नया कैंसर डिपार्टमेंट , इस क्षेत्र का इकलौता स्पेशलाइज्ड सेंटर है जहां कैंसर का 24’7 इलाज उपलब्ध है। यह नया सेंटर कैंसर के निदान से लेकर मेडिकेशन और सर्जरी तक की सभी सुविधाएं प्रदान करता है।
यह कदम दिल्ली एनसीआर के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पड़ोसी शहरों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है, जहां कैंसर के मरीजों का इलाज एडवांस तरीके से हो सकेगा।
यथार्थ ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के प्रबंध निदेशक डॉक्टर कपिल त्यागी ने बताया कि, “भारत में कैंसर के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है इसलिए इस चुनौती से लड़ना बेहद जरूरी है। यह डिपार्टमेंट और डॉक्टरों की काबिल टीम मरीजों को सबसे अच्छा इलाज देने के लिए नई और एडवांस टेक्रनोलॉजी का इस्तेमाल करने का उद्देश्य रखती है। हम चाहते हैं कि मरीज कैंसर निदान और इलाज में प्रगति का पूरा लाभ उठा सकें। चूंकि, कैंसर शरीर के किसी भी अंग में हो सकता है इसलिए हमारे यहां हर अंग के कैंसर के लिए एक अलग विशेषज्ञ उपलब्ध हैं, जहां जरूरत के अनुसार एडवांस कैंसर से ग्रस्त मरीजों को अच्छे से अच्छा इलाज प्रदान किया जा सकता है। इलाज के परिणाम बेहतर होने के साथ मरीजों का जीवन भी बेहतर हो जाता है।”
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च डाटा के अनुसार, भारत में वर्ष 2020 में कैंसर के 17.3 लाख नए मामले दर्ज किए गए, जो 25 सालों में दुगने हुए हैं। शुरुआती चरण में केवल 12.5ः मरीजों को इलाज मिलने की वजह से इस बीमारी के कारण लगभग 8.8 लाख से भी ज्यादा मरीजों की जान जाने की संभावना है। स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, ओरल कैंसर और फेफड़ों का कैंसर मिलकर भारत में 41ः कैंसर का भार बढ़ाते हैं।
यथार्थ ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के निदेशक डॉक्टर यथार्थ त्यागी ने बताया कि, “जब कैंसर का मरीज जीने की उम्मीद रखता है, तो वह आधी लड़ाई वहीं जीत लेता है। इसलिए यहां मरीजों को शांत और सुखद वातावरण में रखा जाता है। कैंसर समर्पित यह सेंटर इस क्षेत्र का अपने जैसा पहला सेंटर है, जो ऑन्कोलॉजी को ताकतवर बनाते हुए एनसीआर क्षेत्र और पड़ोसी शहरों के मरीजों को बड़ा फायदा पहुंचाएगा।”
अत्याधुनिक टेक्रनोलॉजी, विशेष चिकित्सक दृष्टिकोण और बीमारी को हराने की काबिलियक रखने के साथ, यह सेंटर मुश्किल से मुश्किल और नए से नए कैंसर की पहचान करने और एडवांस मामलों का सफल इलाज करने में सक्षम है।
यथार्थ ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के ग्रुप सीईओ, अमित सिंह ने बताया कि, “कैंसर के बढ़ते मामले निश्चित रूप से दर्शाते हैं कि, कैंसर के शुरुआती निदान और रोकथाम के लिए हमें लोगों को बार-बार शिक्षित और जागरुक करने की आवश्यकता है। अच्छी खबर यह है कि हर प्रकार के कैंसर का इलाज संभव है और शुरुआती निदान के साथ मरीजों का जीवन बेहतर हो जाता है। मैं लोगों को यही सलाह दूँगा कि वे समय पर निदान करवाएं और कैंसर के बारे में बात करने में बिल्कुल न हिचकिचाएं।”