मैक्सफोर्ट मल्टीस्पेशियल्टी हॉस्पिटल में अपनी सुपरस्पेशियल्टी ओपीडी सेवा अलीगढ़ में शुरू की
सब केटगॉरी : स्वास्थ्य
Jan,29,2021 04:11:54 PM
अलीगढ़, 28 जनवरी, 2021ः सुपरस्पेशियल्टी सेवा की बुनियादी कमी को देखते हुए फोर्टिस हॉस्पिटल, नोएडा ने डॉक्टको के सहयोग से आज अलीगढ़ के मैक्सफोर्ट मल्टीस्पेशियल्टी हॉस्पिटल में अपनी सुपरस्पेशियल्टी ओपीडी सेवा शुरू की। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में मरीजों को स्वास्थ्य सेवा देने में अग्रणी इस हॉस्पिटल ने मरीजों के हित में एक और बड़ा कदम उठाते हुए अलीगढ़ में विश्व स्तरीय सेवा के जरिये बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा की शुरुआत की है। यह ओपीडी सेवा अलीगढ़ और आसपास के लोगों के लिए हर महीने के खास दिन में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक उपलब्ध रहेगी ताकि वे लोग फोर्टिस हॉस्पिटल, नोएडा के प्रमुख स्वास्थ्य विशेषज्ञों से परामर्श का लाभ उठा सकें। यह परामर्श किडनी, लीवर, जनरल सर्जरी, रूमेटोलॉजी, न्यूरोसर्जरी और एंडोक्रोनोलॉजी से जुड़ी बीमारियों के लिए दिया जाएगा।
नोएडा स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल, में सेल्स एंड मार्केटिंग के प्रमुख सिद्धार्थ निगम ने कहा, ‘अलीगढ़ के लोगों को स्वास्थ्य सेवा देने के लिए मैक्सफोर्ट हॉस्पिटल और डॉक्टको का सहयोग लेने को लेकर हमें खुशी है। यह ओपीडी सेवा क्षेत्र के लोगों को अपने ही शहर में स्वास्थ्य सेवा प्रदान करेगी और इलाज के लिए दूरदराज की यात्रा करने पर उनका समय और पैसा भी बचेगा। क्षेत्र और आसपास के लोगों को फोर्टिस द्वारा अपनी तरह की यह पहली सेवा होगी क्योंकि लोगों को डॉक्टरी सलाह लेने के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा। हालांकि अलीगढ़ में मौजूद डॉक्टरों और संसाधनों से बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा मिल जाती है लेकिन कुछ मरीजों की खास स्थिति के लिए टर्शियरी केयर की जरूरत पड़ जाती है, इसलिए हमने यहां ओपीडी की शुरुआत की है। हाल की चिकित्सा तरक्की और उन्नत क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के कारण इस क्षेत्र के किसी भी मरीज को आपात स्थिति में बहुत कम समय में फोर्टिस हॉस्पिटल नोएडा पहुंचाया जा सकता है। इससे मरीजों को अतिरिक्त सुविधा मिल जाती है कि वे डॉक्टर से संपर्क करने के उपयुक्त समय के अंदर यहां पहुंच जाते हैं और विशेषज्ञों की विश्व स्तरीय सलाह और सेवाएं भी प्राप्त कर सकते हैं।’ ओपीडी केंद्र के उद्घाटन मौके पर अतिरिक्त निदेशक और हिपैटोलॉजी एंड लीवर ट्रांसप्लांट (मेडिकल) के प्रमुख डॉ. मुकुल रस्तोगी, अतिरिक्त निदेशक, नेफ्रोलॉजी की डॉ अनुजा पोड़वाल, एंडोक्रोनोलॉजी के कंसल्टेंट डॉ. अनुपम विश्वास भी मौजूद थे। इन डॉक्टरों ने बताया कि अलीगढ़ शहर और इसके आसपास के क्षेत्रों में कैसे फिजिकल और वर्चुअल सेवा से स्वास्थ्य क्षेत्र की कायापलट हो सकती है। मैक्सफोर्ट हॉस्पिटल , अलीगढ़ के मालिक डॉ चितरंजन सिंह ने कहा, ‘हम अलीगढ़ के लोगों को घर के पास ही शीर्ष स्तरीय चिकित्सा सेवा देना चाहते हैं। हम इस आधुनिक टेक्नोलॉजी़ और विशेषज्ञ डॉक्टरों की मदद से शहर के लोगों को उत्कृष्ट चिकित्सा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। लोग यदि बीमारी के लक्षणों को जान जाएं और शुरुआती चरण में ही इलाज के महत्व को समझ लें तो आधी लड़ाई तो ऐसी ही जीत जाएंगे।’
डॉक्टको के सह-संस्थापक कर्नल हेमराज सिंह परमार (सेवानिवृत्त) और निमित अग्रवाल ने कहा, ‘कोविड के दौरान दुनिया भर में टेलीमेडिसिन की स्वीकार्यता बढ़ी है क्योंकि इससे मरीजों को अस्पताल गए बगैर चिकित्सा सेवा आसानी से मिल जाती है। हम अलीगढ़ के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए असाधारण चिकित्सा विशेषज्ञता के साथ-साथ अत्याधुनिक तकनीक भी देते हैं।’