Sampreshan News| Home Page

पिछला नवीनीकरण :  Mar, 21, 2024 | 05:26 PM                     ☛ अंग्रेज़ी



    Twitter Email

सही समय पर न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर पीड़ित मरीजों की जान बचाई जा सकती है

सब केटगॉरी : स्वास्थ्य  Feb,01,2021 03:02:37 PM
| Twitter | | |

सही समय पर न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर पीड़ित मरीजों की जान बचाई जा सकती है

मुरैना, जनवरी, 2021: दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत में अत्याधुनिक हेल्थकेयर सेवाएं देने में अग्रणी मैक्स सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल, पटपड़गंज, नई दिल्ली ने पुष्पा माँ फिजियोवर्ल्डमुरैना में अपने पहले न्यूरोसाइंस ओपीडी के उद्घाटन के साथ ही मुरैना में अपनी सेवाओं का विस्तार कर लिया है।

आज से शुरू हो रही न्यूरोसाइंस ओपीडी सेवा का लक्ष्य मुरैना और इसके आसपास के क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित करना है। हर माह के अंतिम शनिवार को ओपीडी के कंसल्टेंट डॉक्टर स्थानीय लोगों को आसानी से खासकर महामारी के इस दौर में चिकित्सा सुविधाएं देंगे। इससे न्यूरो के मरीजों और उनके तीमारदारों को न्यूरोसाइंस के डॉक्टरों से परामर्श लेने के लिए दूरदराज नहीं जाना पड़ेगा और उनकी यात्रा के समय में आश्चर्यजनक कटौती होगी।  

महामारी के खौफ के बीच मैक्स हॉस्पिटल, पटपड़गंज के डॉक्टर इस ओपीडी में मौजूद रहेंगे और सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करते हुए मरीजों को देखेंगे। इस ओपीडी का उद्घाटन मैक्स हॉस्पिटल पटपड़गंज में न्यूरोसर्जरी विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ.  विक्रम सिंह भदौरिया की उपस्थिति में किया गया।

डॉ विक्रम ने मुरैना के 15 वर्षीय लड़के का एक दुर्लभ मामला भी प्रस्तुत किया जो एक दुर्लभ प्रकार के न्यूरोलॉजिकल विकार से पीड़ित था जिसे अर्नोल्ड चियारी मालफॉर्मेशन कहा जाता है । मरीज छितिज भदौरिया जिनकी एक महीने पहले गिरने के कारण  दोहरी दृष्टि और अक्सर सिरदर्द होता था । विस्तृत जांच में पता चला कि यह  एक जटिल और दुर्लभ प्रकार की बीमारी है जिसे अर्नोल्ड चियारी मालफॉर्मेशन के रूप में जाना जाता जोकि शायद किसी ट्रामा के कारण हुआ था।  मरीज़ के खोपड़ी के सतह का बोनी स्पेस असामान्य रूप से छोटा था  जिसके कारण सेरिबैलम पर दबाव बढ़ गया था जिससे सेरेब्रल स्पाइनल फ्लुइड का प्रवाह बंद होने के कारण कई सारी जटिलताएँ  पैदा हुईं। जिसके बाद उन्हें  ऑगमेंटेड ड्यूरैप्लास्टी के साथ फोरमैन मैग्नम डीकम्प्रेशन सर्जरी की सलाह दी गई जोकि मैक्स हॉस्पिटल पटपड़गंज में सफलतापूर्वक किया गया जिसके बाद उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हुआ और अब वह बिलकुल स्वस्थ्य है । 

न्यूरोलॉजिकल बीमारियों से संबंधित उपचार समयबद्ध हैं और यदि मरीज सुरक्षित अवधि के भीतर आता हैतो प्रतिकूल घटनाओं के बिना मरीज के जीवन की गुणवत्ता की संभावना बढ़ जाती है। मुरैना में ऐसी ओपीडी सेवा की स्थापना का मुख्य मकसद उन क्षेत्रों तक सर्वश्रेष्ठ सेवाएं पहुंचाना है जहां से ऐसे मरीजों को डॉक्टरों से सलाह लेने के लिए यात्रा करना मुश्किल होता है। मैक्स हॉस्पिटल, पटपड़गंज के अत्यंत अनुभवी और योग्य डॉक्टरों ने कई कीर्तिमान बनाए हैं और अब समाज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का बीड़ा उठाया है।

मैक्स हॉस्पिटल,पटपड़गंज में न्यूरोसर्जरी विभाग के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ.  विक्रम सिंह भदौरिया ने कहा, ‘न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर के लक्षणों के प्रति जागरूकता और सही समय पर उपचार प्रमुखता से शुरू कराना चाहिए। इस ओपीडी के जरिये हम लोगों को शुरुआती लक्षणों और इससे होने वाले उपचार के फायदों के महत्व के बारे में बता सकते हैं। उपचार में देरी, खासकर स्ट्रोक के मामलों में देरी के कारण एक तिहाई से अधिक मरीज हमेशा के लिए दिव्यांग हो सकते हैं और हर साल इस वजह से 25 फीसदी से अधिक मरीजों की मौत हो जाती है। एक्यूट स्ट्रोक से पीड़ित मरीजों को एक निर्धारित अवधि के अंदर अस्पताल पहुंचाना बहुत जरूरी होता है ताकि उसे सही समय पर थ्रोबोलिटिक थेरापी दी जा सके। इससे 50 फीसदी से ज्यादा मामलों में आश्चर्यजनक रिकवरी देखी गई है। ओपीडी सेवाओं के जरिये ऐसे मरीजों और निवासियों को बहुत ज्यादा लाभ मिलेगा।’

भारत के न्यूरोलॉजिकल सोसायटी द्वारा उपलब्ध कराए डाटा के मुताबिक, एपिलेप्सी, स्ट्रोक, पर्किंसन रोग और ट्रेमर समेत सामान्य न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर के मामले और इन घटनाओं की दर ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक पाई गई है। एपिलेप्सी से पीड़ित 60 लाख लोगों, स्ट्रोक (लगभग 35 फीसदी) की अधिक मृत्यु दर को देखते हुए  दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों में न्यूरोलॉजी उपचार सुविधाओं का होना बहुत जरूरी है।

डॉ. भदौरिया ने कहा, ‘कम उम्र के युवाओं में धूम्रपान, सिस्टोलिक हाइपरटेंशन, फास्टिंग के दौरान उच्च ब्लड ग्लूकोज लेवल और लोअर हाई-डेंसिटी लिपोप्रोटीन कोलेस्ट्रोल के लक्षण होने के कारण युवावस्था में ही न्यूरोलॉजिकल समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। जागरूकता का अभाव, निम्न साक्षरता दर और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की खस्ता हालत इन बढ़ते मामलों का प्रमुख कारण हैं। स्ट्रोक के उपचार के लिए थ्रोम्बोलिसिस थेरापी, क्रोनिक माइग्रेन के उपचार के लिए बोटोक्स थेरापी, पर्किंसन रोग के इलाज के लिए डीप ब्रेन स्टिमुलेशन जैसी अत्याधुनिक न्यूरोसाइंस चिकित्सा सुविधाएं होने के कारण ऐसी किसी भी स्थिति के मरीजों के जीवन की गुणवत्ता सुधारने के लिए किया जाने वाला उपचार संभव हो पाया है। 


Sampreshan|photo gallery
❱❱फोटो गैलरी