केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने गाजियाबाद के डीएम श्री अजय शंकर पांडेय और साहिबाबाद के विधायक श्री सुनील शर्मा के साथ मैक्स हॉस्पिटल वैशाली में कोविड टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया
सब केटगॉरी : स्वास्थ्य
Jun,01,2021 02:26:36 PM
गाजियाबाद, 31 मई 2021: गाजियाबाद के लोगों को वैक्सीन लगाने की सुविधा देने और कोविड टीकाकरण अभियान को गति देने के उद्देश्य से उत्तर भारत के अग्रणी अस्पताल मैक्स सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल, वैशाली ने आज कोविड टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने सम्मानित अतिथियों गाजियाबाद के जिलाधिकारी श्री अजय शंकर पांडेय और साहिबाबाद के विधायक श्री सुनील शर्मा की मौजूदगी में इस टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन किया। इस मौके पर मैक्स हॉस्पिटल वैशाली में वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आॅपरेशंस डॉ. गौरव अग्रवाल भी मौजूद थे।
मैक्स हॉस्पिटल वैशाली के इस टीकाकारण केंद्र पर आज से 18 साल से ज्यादा उम्र के अधिक से अधिक वे सभी लोग टीके लगवा सकेंगे जो आसपास के क्षेत्रों में रहते हैं। अनावश्यक भीड़ से बचने के लिए अभी केंद्र पर पंजीयन कराने की सुविधा नहीं दी जा रही है इसलिए लोग अपनी सुविधा के अनुसार आॅनलाइन
www.cowin.gov.in पोर्टल के जरिये पंजीयन कराकर टीका लगवाने की तारीख और समय ले सकते हैं।
इस मौके पर मैक्स हॉस्पिटल वैशाली में वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आॅपरेशंस डॉ. गौरव अग्रवाल ने कहा, 'देश फिलहाल कोविड महामारी से लड़ रहा है, ऐसे में लोगों को सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र विकल्प है और हम लोगों से अपील करते हैं कि टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन को सहयोग करें। इस मुहिम में हम राज्य सरकार और जिला प्रशासन के साथ डटकर खड़े हैं क्योंकि कोरोना वायरस पर विजय पाने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है। टीकाकरण अभियान को गति देने और अधिक से अधिक लोगों को टीके लगवाने में सहयोग करने के लिए हमने अपने सभी संसाधन लगा दिए हैं।'
गाजियाबाद के सभी आरडब्ल्यूए निवासियों को टीके लगवाने में तेजी लाने के लिए इंदिरापुरम के एक स्कूल में भी एक विशाल टीकाकरण केंद्र शुरू किया जाएगा जहां प्रतिदिन 4000 लोगों को टीके लगाए जाएंगे। यहां गाजियाबाद के 18 साल से अधिक उम्र के सभी निवासियों के लिए पहले से पंजीयन कराने और केंद्र पर जाकर पंजीयन कराने दोनों तरह की सुविधाएं उपलब्ध होंगी
आॅनलाइन पंजीयन कराने वाले लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने, डबल मास्क लगाने और समय पर टीकाकरण केंद्र पहुंचने जैसे सभी एहतियातन उपाय बरतने की अपील की जाती है। मैक्स हॉस्पिटल ने हमेशा की तरह मरीज पर केंद्रित एक और कदम उठाया है जिससे अधिक से अधिक लोगों को टीके लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी।