मुजफ्फरनगर: दिल्ली-एनसीआर के लीडिंग अस्पतालों में शुमार दिल्ली के पटपड़गंज स्थित मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने आज मुजफ्फरनगर में अपनी ओपीडी सेवा शुरू की है. ये ओपीडी कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी एंड गायनी ऑन्कोलॉजी के मरीजों के लिए है. मुजफ्फरनगर के एवान अस्पताल के साथ मिलकर इस ओपीडी सेवा को लॉन्च किया गया है.
हार्ट सर्जरी (सीटीवी) और गायनी ऑन्कोलॉजी ओपीडी सेवा शुरू होने से इलाके के हार्ट पेशंट और कैंसर के मरीजों को परामर्श की सुविधा मिल सकेगी. ये ओपीडी आज से ही शुरू हो गई है. मुजफ्फरनगर में भोपा रोड पर स्थित एवान अस्पताल में हर महीने के तीसरे शनिवार को दिखा सकेंगे. हार्ट से जुड़े मरीज सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और कैंसर से जुड़े मरीज सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक डॉक्टरों को दिखा सकेंगे. यहां मरीजों के लिए मैक्स अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे..
ओपीडी लॉन्च के वक्त मैक्स अस्पताल पटपड़गंज में सीटीवी के कंसल्टेंट डॉक्टर गौतम अग्रवाल और मैक्स अस्पताल पटपड़गंज में सर्जिकल ऑन्कोलॉजी (गायनी) की सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर स्वास्ति का संबोधन हुआ. मुजफ्फरनगर में इस ओपीडी के शुरू होने से अब स्थानीय मरीजों के साथ-साथ आसपास के इलाके के लोगों को भी डॉक्टर को दिखाने के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा.
इस मौके पर मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पटपड़गंज में सीटीवी के कंसल्टेंट डॉक्टर गौतम अग्रवाल ने कहा, ‘’ओपीडी सेवाओं के लॉन्च के माध्यम से हमारा उद्देश्य मुजफ्फरनगर में सभी रोगियों को बेस्ट हार्ट ट्रीटमेंट देना है. कार्डियक सर्जरी के क्षेत्र में हाल ही में हुई प्रगति के साथ मिनिमली इनवेसिव कार्डियक सर्जरी के साथ उपचार के तौर-तरीकों में काफी बदलाव आया है, जिससे तेजी से रिकवरी, कम से कम खून की कमी, कम अस्पताल में रहना, और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि ऑपरेशन के बाद वाली लाइफ की क्वालिटी में सुधार हुआ है.’’
भारत में हृदय रोग अभी भी समय से पहले मृत्यु और बीमारी का प्रमुख कारण बना हुआ है. खराब लाइफस्टाइल, धूम्रपान, शराब का अधिक सेवन, खराब खाने की आदतों के चलते लोग हाई कोलेस्ट्रॉल, हाई ब्लड प्रेशर और हाई शुगर के रोगी हो गए हैं.
ओपीडी लॉन्च के मौके पर एवान अस्पताल के वीके जैन ने कहा कि मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पटपड़गंज के साथ मिलकर काम करने की हमें बेहद खुशी है. इस ओपीडी के जरिए हम मुजफ्फरनगर में लोगों को वर्ल्ड क्लास ट्रीटमेंट देने की दिशा में आगे बढ़ेंगे और मरीजों को उनके शहर में ही बेहतर समाधान मिल सकेगा.
वहीं, हार्ट से जुड़ी बीमारियों की बात की जाए तो आज इसके केस काफी बढ़ रहे हैं. वाल्व की समस्याएं हो रही हैं, आर्टरी ब्लॉकेज के केस आ रहे हैं और ये समस्याएं यंग आबादी में भी देखने को मिल रही हैं. खराब लाइफस्टाइल के बीच सर्विकल कैंसर के केस आ रहे हैं. इस तरह के रोगों से पीड़ित मरीजों को अच्छा इलाज मुहैया कराने के मकसद से ही मैक्स हेल्थ केयर की तरफ से ये पहल की गई है और मुजफ्फरनगर में ओपीडी लॉन्च की गई है.