Sampreshan News| Home Page

पिछला नवीनीकरण :  Mar, 21, 2024 | 05:26 PM                     ☛ अंग्रेज़ी



    Twitter Email

मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर ने जीआई सर्जरी की भूमिका पर दी जानकारी, झांसी के तीन मरीजों को हुआ सफल इलाज

सब केटगॉरी : स्वास्थ्य  Jun,07,2023 03:42:52 PM
| Twitter | | |

मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर ने जीआई सर्जरी की भूमिका पर दी जानकारी, झांसी के तीन मरीजों को हुआ सफल इलाज

झांसी : उत्तर भारत व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लीडिंग अस्पतालों में शुमार मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल वैशाली (गाजियाबाद) ने आज झांसी में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल (जीआई) व हेपाटो पैनक्रिएटोबिलियरी (एचपीबी) के बारे में लोगों को जागरूक किया. इसके साथ ही झांसी के तीन मरीजों के हुए सफल इलाज के बारे में भी जानकारी दी गई. ये सफल केस बताते हैं कि जीआई और एचपीबी सर्जिकल ऑन्कोलॉजी में मैक्स अस्पताल वैशाली की टीम को श्रेष्ठता हासिल है जिसका नेतृत्व डॉक्टर विवेक मंगला कर रहे हैं.

इस कार्यक्रम में डॉक्टर विवेक मंगला खुद मौजूद रहे. साथ ही झांसी के तीनों मरीज अरुणा सेन (35), मीना खरे (50) और नाथूराम (68) भी रहे. ये वो लोग हैं जिनका मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर वैशाली में सफलतापूर्वक इलाज किया गया.

इन तीन मामलों से पता चलता है कि जीआई के मरीजों के सफल इलाज में समय पर बीमारी का पता चलना, व्यापक मूल्यांकन और एडवांस सर्जिकल तकनीक कितनी जरूरी है.. मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर, वैशाली, दिल्ली एनसीआर को अपनी विशेषज्ञ टीमों पर गर्व है, जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं, ताकि पोस्ट ऑपरेटिव रिकवरी और संभावित जटिलताओं के प्रभावी प्रबंधन को सुनिश्चित किया जा सके.


मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर वैशाली दिल्ली एनसीआर में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल व हेपाटोडक्रिएटोबिलियरी विभाग के डायरेक्टर डॉक्टर विवेक मंगला ने 35 वर्षीय महिला मरीज अरुणा सेन के बारे में बताया, ‘’अरुणा सेन को दो महीने से ज्यादा वक्त से पीलिया था. गहन जांच में पीलिया के साथ पेरिअम्पुलरी कैंसर का पता चला, जिसके लिए तत्काल सर्जरी की आवश्यकता थी. महिला की व्हिपल सर्जरी सफलतापूर्वक की गई और एक सप्ताह के भीतर उसे छुट्टी दे दी गई. इसके बाद उसने अपना कीमोथेरेपी सत्र पूरा किया और अब पूरी तरह से कैंसर मुक्त है. महिला अपने रोज के काम कर रही है और उनका वजन भी बढ़ने लगा है. ये सब इसलिए संभव हुआ क्योंकि सही वक्त पर बीमारी डायग्नोज हो गई थी, जिसके बाद सही फैसला लेकर बेहतर इलाज किया गया.’’

व्हिपल सर्जरी एक जटिल सर्जरी मानी जाती है. लिहाजा, ये उन्हीं अस्पतालों में कराई जानी चाहिए जहां सभी तरह उपकरण मौजूद हों ताकि सर्जरी के बाद मरीज पूरी तरह से ठीक हो सके.

झांसी की ही एक और मरीज 50 वर्षीय मीना खरे का पेट काफी बढ़ गया था. PET CT में पता चला कि उनके पेट के अंदर अलग-अलग अंगों में रेट्रोपेरिटोनिल ट्यूमर हो गया था. ये ट्यूमर किडनी, एड्रेनल ग्लैंड, आंतों और रक्त वाहिकाओं में हो गया था. डॉ. विवेक मंगला और उनकी टीम ने एन ब्लॉक रेट्रोपरिटोनियल ट्यूमर को निकालने वाली एक जटिल सर्जरी की, जिसमें दाहिने गुर्दे, कोलन, अंडाशय, ग्रहणी, अग्न्याशय का हिस्सा, पित्ताशय और पित्त नली सहित कई अंग निकाले गए. सर्जरी के बाद मरीज ठीक हो गई. उनकी रेडियोथेरेपी की गई और अब सर्जरी को 2 साल से अधिक समय हो गया है. महिला अपने रोजमर्रा के काम कर पाने में सक्षम है.

जो फाइनल बायोप्सी हुई उसमें लिपोसार्कोमा के पूरी तरह से ठीक होने की बात सामने आई.महिला की रेडियोथेरेपी की गई. उनके लगातार फॉलोअप किए गए और अब वो बेहतर जिंदगी गुजार रही हैं.


इसी तरह से डॉक्टर विवेक मंगला और उनकी टीम ने झांसी के 68 वर्षीय नाथूराम सोना का सफल इलाज किया जो रेक्टल कैंसर से पीड़ित थे. नियोएडजुवेंट कीमोरेडियोथेरेपी के बाद उनकी लैप्रोस्कोपिक सर्जरी की गई, जिसके बाद मरीज में तेजी से सुधार हुआ और चार दिनों के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. उन्होंने अपनी कीमोथेरेपी पूरी की और इलाज के लगभग 2 साल बाद उनकी हालत काफी बेहतर है.

ये सभी केस मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर की टीम की विशेषज्ञता को दर्शाते हैं जिसने जीआई और एचपीबी के मामलों में सफल इलाज मुहैया कराया. मैक्स हॉस्पिटल वैशाली में जीआई एंड एचपीबी ऑन्कोसर्जरी टीम जीआई मेडिकल और रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट के साथ मिलकर मरीजों को बेहतर केयर उपलब्ध करा रहे हैं.

डॉक्टर विवेक मंगला का कहना है कि कैंसर का इलाज करना एक टीम वर्क है. यहां हमारी पूरी टीम मरीजों को बेस्ट पॉसिबल इलाज मुहैया कराने में जुटी हुई है ताकि उन्हें ठीक किया जा सके. कैंसर का पता लगाने व इसके इलाज के लिए आजकल काफी नई तकनीक आ गई है. ऐसे में जरूरी है कि लोगों को इन तकनीकों के बारे में पता हो ताकि वो अपना बेहतर से बेहतर इलाज करा सकें.

मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर वैशाली मेडिकल एडवांसमेंट के मामले में काफी आगे रहता है. यहां मरीजों को लेटेस्ट तकनीक के साथ बेस्ट इलाज दिया जाता है. साथ ही यहां स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम है जो जीआई सर्जरी को भी सफलता से अंजाम दे रही है.

Sampreshan|photo gallery
❱❱फोटो गैलरी