हृदय रोगों की रोकथाम के लिए ऑनलाइन सत्र का आयोजन
नई दिल्ली, 29 सितंबर 2020: अपनी 25वीं सालगिरह के अवसर पर साओल हार्ट सेंटर के संस्थापक, डॉक्टर बिमल छाजेड़ ने हृदय रोगों में कमी लाने के लिए जीवनशैली से संबंधित बदलावों, डाइट, एक्सरसाइज और योगा पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में रोगियों को समग्र हृदय देखभाल के तरीकों के बारे में बताया गया। साथ ही जो लोग हृदय रोग की चपेट में आ सकते हैं उन्हें इसके बचाव के तरीकों के बारे में बताया गया।
केटगॉरी : सेहत
अधिक पढ़ें →
Sep, 29, 2020 | 05: 36: 28 PM